ब्यूरोः कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में चल रही भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज यानी शुक्रवार को यूपी की सीमा में प्रवेश करेगी। ये यात्रा प्रदेश के जिले चंदौली के नौबतपुर से प्रवेश करेगी। इस यात्रा पड़ाव बाजार में रात्रि विश्राम करेगी। वहीं, राहुल गांधी प्रधानमंत्री मोदी के आदर्श गांव डोमरी में रात्रि विश्राम करेंगे।
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का शेड्यूल
- 17 फरवरी को वाराणसी के गोलगड्डा मंदिर मार्ग से विश्वेसरगंज तिराहा होते हुए काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेगी। वहां पर विश्वनाथ के दर्शन पूजन करने के बाद गोदौलिया चौराहे और राजपुरा चौराहे पर जनसभा होगी।
- 18 फरवरी को भदोही के गोपीगंज चौक हंडिया होते हुए हबूसा मोड पर जनसभा, फिर यूनिवर्सिटी चौराहा होते हुए सोरांव में जनसभा होगी।
- 19 फरवरी को मऊआइमा से प्रतापगढ़ के भगवान चुंगी चौराहा होते हुए लालगंज चौक में जनसभा होगी, फिर सांगीपुर होते हुए अमेठी पहुंचेगी। वहां पर रिजर्व पुलिस लाइन अमेठी से यात्रा शुरू होकर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय गौरीगंज पहुंचेगी और बाबूगंज में जनसभा होगी।
- 20 फरवरी अमेठी के फुरसतगंज से रायबरेली के अम्बेडकर चौराहा होते हुए सुपर मार्केट में जनसभा होगी। फिर यहां से यात्रा बछरावां होते हुए मोहनलालगंज के रास्ते में लखनऊ पहुंचेगी। यहां पर राहुल गांधी केकेसी, चारबाग, नाका चौराहा, रकाबगंज, राजा बाजार, मेडिकल कालेज चौराहा, चौक चौराहा, नींबू पार्क तिराहा होते हुए घंटाघर में जनसभा करेंगे।
- 21 फरवरी को उन्नाव बाईपास, शुक्लागंज होते हुए कानपुर के घंटाघर में जनसभा होगी। फिर यहां से रनियां होते हुए जालौन जिले में पहुंचेगी।
- 22 फरवरी को झांसी के रानी लक्ष्मी बाई चौराहा से यात्रा शुरू होकर बीकेडी चौराहा होते हुए मां पीताम्बरा देवी (दतिया) पहुंचकर मध्य प्रदेश में प्रवेश करेगी।
यात्रा में होंगे ये शामिल
भारत जोड़ो न्याय यात्रा का यूपी में प्रवेश करने पर प्रियंका गांधी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, प्रदेश प्रभारी अविनाश पांडेय, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, स्वामी प्रसाद मौर्य, पल्लवी पटेल सहित तमाम नेता स्वागत करेंगे।