Wednesday 13th of November 2024

Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या में BJP नेताओं की बैठक, राम मंदिर दर्शन अभियान पर करेंगे चर्चा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 10th 2024 02:23 PM  |  Updated: January 10th 2024 02:23 PM

Ram Mandir Inauguration: आज अयोध्या में BJP नेताओं की बैठक, राम मंदिर दर्शन अभियान पर करेंगे चर्चा

ब्यूरोः अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बीजेपी ने अपने संगठन और योगी सरकार के ओर से बड़ी तैयारी की है। अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर बीजेपी संगठन के कई वरिष्ठ पदाधिकारी भी पहुंच रहे हैं। इस दौरान आज यानी बुधवार को भ्रमण के दौरान स्थानीय नेताओं और पदाधिकारियों से संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी मुलाकात करते रहेंगे।

बीजेपी के पदाधिकारी रहेंगे मौजूद

बता दें बैठक से पहले बीएल संतोष समेत सभी बड़े पदाधिकारी अयोध्या में नगर भ्रमण करेंगे। नगर भ्रमण के बाद बीएसल संतोष और बीजेपी के सभी राष्ट्रीय महासचिव रामलला के दर्शन-पूजन करेंगे। इस दौरान बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष, यूपी बीजेपी के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और महामंत्री संगठन धर्मपाल मौजूद रहेंगे। बीजेपी की राष्ट्रीय और प्रदेश पदाधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बीजेपी की बैठक में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े और तरुण चुग मौजूद रहेंगे।

दो महीने तक राम मंदिर दर्शन अभियान चलाएगी भाजपा

अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा और उसके बाद दो महीने तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन अभियान की तैयारियों को लेकर बीजेपी हर स्तर पर तैयारी कर रही है। बैठक में बीजेपी के पदाधिकारी दो माह तक चलने वाले राम मंदिर दर्शन कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करेंगे। बता दें प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद भाजपा 25 जनवरी से 25 मार्च तक राम मंदिर दर्शन को लेकर देशभर में बूथ स्तर तक एक अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान में भाजपा देश भर से अयोध्या जाने वाले भक्तों की मदद करेगी। पार्टी ने रोजाना 50 हजार भक्तों को राम मंदिर के दर्शन करवाने की योजना बनाई है और 2 महीने में यह आंकड़ा 30 लाख तक पहुंच जाएगा। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network