Friday 4th of April 2025

UP News: CM योगी से बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने की मुलाकात, एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए आए नजर

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  November 11th 2023 12:43 PM  |  Updated: November 11th 2023 12:43 PM

UP News: CM योगी से बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने की मुलाकात, एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए आए नजर

ब्यूरोः आज यानी शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मुलाकात की है। अभिनेता ने सीएम आवास पर जाकर सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है।

सीएम योगी ने धर्मेंद्र को उपहार किया भेंट

वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता धर्मेंद्र को उपहार भी भेंट किया है और एक्टर मुख्यमंत्री के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। मुलाकात के दौरान दोनों हस्तियों ने एक-दूसरे से बात की और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए।

10 दिन तक लखनऊ में रहेंगे धर्मेंद्र

बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं। वह अगले 10 दिन तक यूपी की राजधानी लखनऊ में ही रहेंगे। अभिनेता धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म 'इक्कीस' परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से इंस्पायरड है। फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network