UP News: CM योगी से बॉलीवुड अभिनेता धर्मेंद्र ने की मुलाकात, एक-दूसरे से हंसी-मजाक करते हुए आए नजर (Photo Credit: File)
ब्यूरोः आज यानी शनिवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने मुलाकात की है। अभिनेता ने सीएम आवास पर जाकर सीएम योगी से शिष्टाचार मुलाकात की। इस मुलाकात का एक वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
प्रख्यात फिल्म अभिनेता श्री धर्मेंद्र जी से लखनऊ स्थित सरकारी आवास पर शिष्टाचार भेंट हुई।@aapkadharam pic.twitter.com/mbI7tTjEIv
सीएम योगी ने धर्मेंद्र को उपहार किया भेंट
वीडियो में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अभिनेता धर्मेंद्र को उपहार भी भेंट किया है और एक्टर मुख्यमंत्री के साथ पोज देते दिखाई दे रहे हैं। मुलाकात के दौरान दोनों हस्तियों ने एक-दूसरे से बात की और हंसी-मजाक करते हुए भी नजर आए।
#WATCH लखनऊ: अभिनेता धर्मेंद्र ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
(सौजन्य: CMO) pic.twitter.com/JQsS1j5DTz
10 दिन तक लखनऊ में रहेंगे धर्मेंद्र
बता दें कि अभिनेता धर्मेंद्र इन दिनों अपनी फिल्म 'इक्कीस' की शूटिंग के लिए लखनऊ गए हुए हैं। वह अगले 10 दिन तक यूपी की राजधानी लखनऊ में ही रहेंगे। अभिनेता धर्मेंद्र की आने वाली फिल्म 'इक्कीस' परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की जिंदगी से इंस्पायरड है। फिल्म को श्रीराम राघवन डायरेक्ट करेंगे।