Sunday 19th of January 2025

BSP अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  March 09th 2024 05:14 PM  |  Updated: March 09th 2024 05:14 PM

BSP अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी, लोकसभा चुनाव को लेकर मायावती का बड़ा ऐलान

ब्यूरो: आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने बड़ा एलान कर दिया है। उन्होंने एलान किया है कि बसपा अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। उन्होंने किसी तीसरे मोर्चे और किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर भी विराम लगा दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया एक्स पर इसकी जानकारी दी है। 

मायावाती ने कहा कि बीएसपी देश में लोकसभा का आमचुनाव अकेले अपने बलबूते पर पूरी तैयारी व दमदारी के साथ लड़ रही है। ऐसे में चुनावी गठबंधन या तीसरा मोर्चा आदि बनाने की अफवाह फैलाना यह घोर फेक व गलत न्यूज़। मीडिया ऐसी शरारतपूर्ण खबरें देकर अपनी विश्वसनीयता न खोए। लोग भी सावधान रहें।

बसपा चीफ ने कहा कि खासकर यूपी में बीएसपी की काफी मज़बूती के साथ अकेले चुनाव लड़ने के कारण विरोधी लोग काफी बैचेन लगते हैं। इसीलिए ये आए दिन किस्म-किस्म की अफवाहें फैलाकर लोगों को गुमराह करने का प्रयास करते रहते हैं। किन्तु बहुजन समाज के हित में बीएसपी का अकेले चुनाव लड़ने का फैसला अटल।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network