ब्यूरोः लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बसपा को बड़ा झटका लगा है। आज यानी सोमवार को यूपी के लालगंज से बसपा सांसद संगीता आजाद बीजेपी में शामिल हो गई हैं। बसपा सांसद ने दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में जाकर बीजेपी की सदस्यती ली। इनके साथ उनके पति पूर्व विधायक आजाद अरिमर्दन ने भाजपा में शामिल हुए हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी भी मौजूद रहे.
#WATCH दिल्ली में BSP सांसद संगीता आज़ाद, पार्टी नेता आजाद अरिमर्दन और सुप्रीम कोर्ट की वकील सीमा समृद्धि(कुशवाहा) भाजपा में शामिल हुए। pic.twitter.com/wVf4vfcQXO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 18, 2024
वहीं, इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता सीमा कुशवाहा भी बीजेपी में शामिल हुईं। संगीता आजाद के बीजेपी में शामिल होने पर बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा कि संगीता आजाद सही मायनो में आज आजाद मान रही होंगी, जो पीएम मोदी के नेतृत्व में काम करने आई हैं। उन्होंने कहा कि इनके क्षमता का पूरा उपयोग होगा और बीजेपी जब नारी शक्ति के लिए बढ़ चढ़कर काम कर रही हो ऐसे में सीमा जैसे लोगों का उपयोग पार्टी करेगी
यूपी की डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि संगीता आजाद का स्वागत है। बीजेपी की रीति और नीति को आगे बढ़ाने में पीएम मोदी के विकसित भारत के संकल्प को मजबूती देंगे।