Saturday 18th of January 2025

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कार में अचानक लगी आग, दमकल ने पाया काबू

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 07th 2023 03:11 PM  |  Updated: October 07th 2023 03:11 PM

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में कार में अचानक लगी आग, दमकल ने पाया काबू

ग्रेटर नोएडा: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक हब ग्रेटर नोएडा में देर रात एक कार में अचानक आग लग गई। ये घटना नॉलेज पार्क के पास हुई है। गाड़ी में आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कार में लगी आग को काबू कर लिया। गनीमत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।

कार में अचानक लगी आग

जानकारी के अनुसार थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में देर रात लगभग 12ः45 बजे एक कार में अचानक लग गई। कार में आग लगने से धुएं के गुब्बार उठने लगे। वहीं, कार मालिक ने आगजनी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कार में लगी आग पर काबू पाया। हालांकि कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण कार में आग लगी थी। वहीं, हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई है। सड़क के बीच कार में आग लगने के हादसे के कारण जाम की स्थिति पैदा हो गई।

कार में लगी आग पर पाया काबू

इस हादसे को लेकर दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि कार में लगी आग पर काबू पा लिया है। उन्होंने कहा कि कार में आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।  

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network