Wednesday 28th of January 2026

PM Modi Visit Ayodhya: CM योगी ने की पीएम के अयोध्या दौरे की तैयारियों की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 22nd 2023 12:37 PM  |  Updated: December 22nd 2023 12:37 PM

PM Modi Visit Ayodhya: CM योगी ने की पीएम के अयोध्या दौरे की तैयारियों की समीक्षा, दिए जरूरी निर्देश

ब्यूरोः 30 दिसंबर को पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या के दौरे पर रहने वाले है। इस दौरे को लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन शहर में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की और तैयारियों को लेकर जरूरी निर्देश दिए। 

सीएम योगी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से बहुप्रतीक्षित आयोजन से पहले 30 दिसंबर को पीएम मोदी का अयोध्या आने वाले हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी अयोध्या को हजारों करोड़ की परियोजनाओं का उपहार दे सकते हैं। इसके लिए यह आयोजन अति महत्वपूर्ण है। 

साथ में सीएम योगी ने कहा कि राम पथ, भक्ति पथ, जन्मभूमि पथ एवं धर्म पथ और अयोध्या हवाई अड्डे से बाईपास से नयाघाट जोड़ने वाले मार्ग से सम्बंधित कार्यों को गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा कराया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की जनसभा में आसपास के जनपदों से 2 लाख लोगों के आने की संभावना है। इसको लेकर व्यवस्था करने के निर्देश दिए है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network