Thursday 21st of November 2024

UP News: सीएम योगी ने स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए दिए 404 करोड़ रुपये, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रहे मौजूद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  January 04th 2024 03:23 PM  |  Updated: January 04th 2024 03:23 PM

UP News: सीएम योगी ने स्कूलों के आधुनिकीकरण के लिए दिए 404 करोड़ रुपये, केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान रहे मौजूद

ब्यूरोः आज यानी गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन में 925 पीएम श्री स्कूलों के ₹404 करोड़ की लागत से आधुनिकीकरण का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान और सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ कई मंत्री मौजूद रहे। 

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार कि जिस समय पूरी दुनिया कोरोना से ग्रस्त थी उस समय नई शिक्षा नीति की आधार शिला रखी और नए विजन के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। पीएमश्री स्कूल योजना इसी दिशा में एक कदम है। सीएम योगी ने कहा कि यूपी के पांच करोड़ बच्चों के लिए नई योजना शुरू होगी। इस योजना के तहत पहले चरण में प्रदेश के 928 विद्यालय चयनित किए गए हैं। 

साथ में सीएम योगी ने कहा कि हम 96 फीसदी विद्यालयों का 'ऑपरेशन कायाकल्प' के अंतर्गत सुदृढ़ीकरण कर चुके हैं और स्कूलों को आधुनिकरण से जोड़ चुके हैं। सीएम योगी ने कहा कि पीएमश्री स्कूल योजना के तहत 1 से 12वीं क्लास तक अपग्रेड करेंगे। 

इसके साथ सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकार ने एक काम किया था, 'नकल' में 'महारत' हासिल की थी। उन्होंने कहा कि पड़ोसी राज्यों के बच्चे हमारे प्रदेश में परीक्षा के लिए नामांकन कराते थे। उन्होंने कहा कि जब से हमारी सरकार बनी है, तब से नकल माफिया पर नकल कसी है। इस कार्रवाई के बाद 5 लाख लोगों ने परीक्षा छोड़ी। 

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network