ब्यूरोः 'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान उन्होंने उनके अस्थिकलश स्थल का जायजा लिया।
'भारत रत्न' बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर आज लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।श्रद्धेय बाबा साहब का संपूर्ण जीवन समतामूलक समाज की स्थापना व लोक-कल्याण के लिए समर्पित रहा।बाबा साहब को कोटि-कोटि नमन! pic.twitter.com/VZU8ZkIPIV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2023
बाबा साहब ने कहा था कि हम भारतीय हैंः सीएम योगी
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बाबा साहब ने कहा था कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं। जो लोग आज भारत विरोधी गतिविधियों के माध्यम से समाज को विभाजित करते हैं, भारत को कमजोर करने का प्रयास करते हैं। बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का अपमान करते हैं, उनके बारे में गांव-गांव जाकर हम सभी को बताना होगा।
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी ने कहा था कि हम सबसे पहले और अंत में भारतीय हैं... pic.twitter.com/BMyO05sIFS
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2023
सीएम योगी ने सपा पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम योगी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी की सरकार चेहरा देखकर लाभ देती थी। साथ में कहा कि वह दलितों और गरीबों के नाम पर राजनीतिक रोटी सेकती थी, लेकिन करते कुछ नहीं थी। लेकिन मोदी सरकार ने बाबा साहब के सपने को सकार किया है और गरीब, दलित और जरूरतमंद के साथ खड़ी है और उनके उत्थान के लिए कार्य कर रही है।
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के सपनों को सही मायने में अंगीकार करने का काम अगर किसी ने किया है तो वे आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी हैं... pic.twitter.com/Wh0PjenLwQ
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2023
शोध करने वाले छात्रों को मिलेगी छात्रवृत्ति
बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर सीएम योगी ने एलान किया कि निर्माणाधीन आंबेडकर स्मारक में शोध करने वाले छात्रों को प्रदेश सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाएगी। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतन्त्र प्रभार असीम अरुण और आंबेडकर महासभा के लालजी निर्मल भी उपस्थित रहे।
आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है।संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय 'अंत्योदय' को समर्पित था। ऐसे हुतात्मा को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि! pic.twitter.com/9B86kcjN6z
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 6, 2023
सीएम योगी ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि आधुनिक भारत के निर्माण में अविस्मरणीय योगदान देने वाले बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर का पूरा जीवन लोकतंत्र की जीवंत पाठशाला है। संविधान शिल्पी, 'भारत रत्न' बाबा साहब का हर कार्य, हर निर्णय 'अंत्योदय' को समर्पित था। ऐसे हुतात्मा को उनके महापरिनिर्वाण दिवस पर विनम्र श्रद्धांजलि!