ब्यूरोः संगमनगरी प्रयागराज में आज यानी शनिवार की सुबह कोतवाली थाना क्षेत्र में एक बहुमंजिला इमारत में अचानक आग लग गई। आग में मकान में रह रहे 3 लोग घायल हो गए। लोगों ने आगजनी की सूचना पुलिस और दमकल विभाग को दी। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं और आग बुझाने में जुटी हुई है।
#WATCH | Prayagraj, UP: Fire breaks out in a building in the Bahadurganj area. pic.twitter.com/4h0v3DOjlB
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 11, 2023
शार्ट सर्किट से इमारत में लगी आग
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के बहादुरगंज इलाके में शनिवार को बहुमंजिला इमारत में आग लग गई। इलाके में आग लगने से अफरातफरी मच गई। इस आगजनी में 3 लोग घायल हो गए, जिन्हें स्वामी विनोद केसरवानी की अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंच गई है और आग बुझाने के कार्य में जुटा हुआ है। बताया जा रहा कि शार्ट सर्किट से इमारत में आग लग गई थी। आगजनी में कितना नुकसान हुआ है अभी इसका कोई अनुमान सामने नहीं आया है।
आग बुझाने के प्रयास में जुटे दमकलकर्मी
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि दमकलकर्मी आग बुझाने के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना में इमारत में रह रहे 3 लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है।