Tue, Nov 28, 2023

Gorakhpur News: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में अचानक लगी आग, चालक फरार

By  Deepak Kumar -- October 21st 2023 10:35 AM
Gorakhpur News: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में अचानक लगी आग, चालक फरार

Gorakhpur News: गोरखनाथ पुल के नीचे चलती बाइक में अचानक लगी आग, चालक फरार (Photo Credit: File)

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के कोतवाली इलाके में बीती शाम एक हादसा हुआ। इस हादसे में बाइक में अचानक आग गई। जिसके बाद बाइक धू-धू कर जलने लगी। आग लगते ही चालक बाइक को छोड़कर फरार हो गया।

गोरखनाथ पुल के नीचे बाइक में लगी आग

जानकारी के अनुसार कोतवाली इलाके में  गोरखनाथ पुल के नीचे चलती एक बाइक को अचानक आग लग गई। इस आगजनी के बाद बाइक सवार में हड़कंप मच गया और बाइक छोड़कर फरार हो गए। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दमकल विभाग को सूचना। बाइक में आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस हादसे में बाइक पूरी तरह से जल चुकी थी। बाइक सवार की पहचान करने में पुलिस जुटी हुई है। 

बाइक पूरी तरह से जलकर हुई राख

इस मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक अंजुल चतुर्वेदी ने बताया कि गोरखनाथ पुल के नीचे बाइक में आग लगने की सूचना मिली थी। इस आगजनी में बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गई है। उन्होंने कहा कि ये बाइक देवरिया के रहने वाले किसी शख्स की, जो उसे छोड़कर फरार हो गया था। पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश में जुटी हुई है। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो