Wednesday 7th of January 2026

मेरठः परतापुर की प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 16th 2023 05:51 PM  |  Updated: October 16th 2023 05:52 PM

मेरठः परतापुर की प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची

मेरठः उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में आगजनी की घटना सामने आई है। ये आगजनी की घटना सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में सामने आई है। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। आगजनी की सूचना मिलने पर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के कार्य में जुटे हुए हैं।

प्रिंटिंग प्रेस में लगी भीषण आग

जानकारी के अनुसार जिले के परतापुर थाना क्षेत्र के सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित सिटी ऑफ सेट प्रिंटिंग प्रेस में आज यानी सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। ये आग प्रिंटिंग प्रेस के दूसरी और तीसरी मंजिल में लगी हुई है। इस आगजनी से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। इस आगजनी की सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम की एक दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। 

आग बुझाने में जुटी दमकल विभाग की गाड़ियां 

इस आगजनी को लेकर सीएफओ ने बताया कि सरस्वती इंडस्ट्रियल एरिया में एक प्रिंटिंग प्रेस कंपनी में भीषण आग लगी है। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के लिए एक दर्जन से ज्यादा दमकल विभाग की गाड़ियां जुटी हुई है। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network