Sunday 19th of January 2025

UP News: हापुड़ में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 26th 2023 03:33 PM  |  Updated: December 26th 2023 03:33 PM

UP News: हापुड़ में शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, दो बच्चियों की जिंदा जलकर मौत

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में शॉर्ट सर्किट से एक घर में आग लग गई। इस आग में दो मासूम बच्चियों की जिंदा जलकर मौत हो गई। दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने बच्चियों के शवों को घर से बाहर निकाल पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

शॉर्ट सर्किट से लगी घर में आग

जानकारी के मुताबिक जिले के बिहुनी गांव में मंजेश उर्फ प्रवीन प्रजापति का परिवार रहता है. हादसे के समय प्रवीन प्रजापति की 2 बच्चियां मिष्ठी (6 साल) और दीपांशी (6 महीने) घर में ही थीं। तभी अचानक घर में लगे बिजली के बोर्ड में शॉर्ट सर्किट हुआ। इससे आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरा घर अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें आग में झुलस कर दोनों बच्चियों की मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियां

घर में आग की ऊंची-ऊंची लपटें देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया। इस आगजनी की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थाना बहादुरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल विभाग और गांव वालों की मदद से आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिस ने घर के अंदर से दोनों बच्चियों के शवों को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network