ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में क्रिसमस और नए साल के मौके पर शराब पीनेवालों के लिए खुशखबरी है। यूपी में क्रिसमस और नए साल के जश्न में देर रात तक लोग जाम छलका सकते हैं। आपको बता दें क्रिसमस के मौके पर 24 दिसंबर को रात 11 बजे तक शराब की खरीदारी हो सकेगी। आबकारी आयुक्त सेंथिल पांडियन सी. ने जिलाधिकारियों और लाइसेंस धारकों को आदेश जारी किए हैं।
13 घंटे तक खुली रहेंगी शराब की दुकानें
आबकारी आयुक्त ने कहा कि क्रिसमस के उत्सव से एक दिन पहले और नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुबह 10 बजे से रात 11 बजे तक शराब की दुकानें खुली रहेगी। शराब की दुकानों को कुल 13 घंटों तक खोलने की अनुमति दी गई है।
योगी सरकार लाई नई आबकारी नीति
बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार 2024-2025 के लिए नई आबकारी नीति लेकर आई है। इस नीति के तहत योगी सरकार 50 हजार करोड़ से अधिक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है। आबकारी नीति 1 अप्रैल 2024 से लागू हो जाएगी।