Monday 5th of January 2026

PM Modi Inaugurates Swarved Mahamandir: PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, CM योगी भी रहे मौजूद

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  December 18th 2023 12:30 PM  |  Updated: December 18th 2023 12:30 PM

PM Modi Inaugurates Swarved Mahamandir: PM मोदी ने स्वर्वेद महामंदिर का किया उद्घाटन, CM योगी भी रहे मौजूद

ब्यूरोः वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी सोमवार को स्वर्वेद महामंदिर के उद्घाटन किया। इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। इसके बाद जनता को संबोधित किया। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत दोहे के साथ की। उन्होंने कहा कि हर बार की तरह इस बार का भी काशी प्रवास सुखद रहा। 

संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि काशी में स्वर्वेद मंदिर के लोकार्पण में शामिल होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। संतों के सानिध्य में काशी के लोगों ने मिलकर विकास और नवनिर्माण के कितने ही नए कीर्तिमान गढ़े हैं। उन्होंने कहा कि विरासत और विकास की पटरी पर आज भारत तेज गति से आगे बढ़ रहा है।  

वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं पीएम मोदी

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन को काशी व पूर्वांचल के लिए सेवापुरी के बरकी में 20 हजार करोड़ रुपये की 37 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। साथ में बनारस से नई दिल्ली के लिए एक और वंदेभारत एक्सप्रेस को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2026 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network