Sunday 19th of January 2025

UP: PM नरेंद्र मोदी का काशी दौरा, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  February 18th 2024 08:30 AM  |  Updated: February 18th 2024 08:30 AM

UP: PM नरेंद्र मोदी का काशी दौरा, 23 फरवरी को करेंगे 33 परियोजनाओं का शिलान्यास

ब्यूरो: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 फरवरी की देर रात वाराणसी आ सकते हैं। 23 फरवरी की सुबह दस बजे से उन्हें अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लेना है। मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा के मुताबिक, प्रधानमंत्री सबसे पहले बीएचयू के स्वतंत्रता भवन सभागार जाएंगे। वहां एक घंटे तक रहेंगे। लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी का ये दौरा काफी खास है। 23 फरवरी को पीएम मोदी कुल 33 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। वहीं इसको लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रस्तावित दो दिनी कार्यक्रम पर 22 फरवरी को काशी आएंगे। अगले दिन 23 फरवरी को करखियांव एग्रो पार्क में 500 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन अमूल प्लांट समेत 4200 करोड़ की लागत वाली 21 परियोजनाओं का लोकार्पण व 30 एकड़ परिक्षेत्र में भेल की दूसरी इकाई समेत 2000 करोड़ की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इस तरह प्रधानमंत्री 6200 करोड़ की 33 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे। पीएम का कार्यक्रम लगभग तय माना जा रहा है। 

पीएम के हाथों लोकार्पित होने वाली प्रमुख परियोजनाएं

पिंडरा के करखियांव में अमूल प्लांटवाराणसी सुल्तानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्गवाराणसी आजमगढ़ राष्ट्रीय राजमार्गकरसड़ा स्थित वेस्ट टू चारकोल प्लांट

पीएम के हाथों शिलान्यास होने वाली परियोजनाएं

बुजुर्गों के लिए देश के तीसरे नेशनल एजिंग सेंटरपांडेयपुर स्थित मेडिकल काॅलेजबड़ालालपुर स्थित निफ्ट का केंद्रकरखियांव में भेल का हाडड्रोजन प्लांट और वंदे भारत के पार्ट्स निर्माण इकाई

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network