Tue, Nov 28, 2023

शर्मनाकः धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मनाते महिला के साथ पकड़ा गया PRB जवान, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

By  Deepak Kumar -- October 21st 2023 05:37 PM
शर्मनाकः धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मनाते महिला के साथ पकड़ा गया PRB जवान, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी

शर्मनाकः धार्मिक स्थल में रंगरेलियां मनाते महिला के साथ पकड़ा गया PRB जवान, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी (Photo Credit: File)

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, गढ़मुक्तेश्वर तीर्थ नगरी ब्रजघाट स्थित एक धार्मिक स्थल में बने कमरे में महिला के साथ पीआरबी पर तैनात जवान रंगरेलियां मनाते पकड़े गए। इस मामले में पुलिस पीआरबी जवान और महिला को हिरासत में लेकर कोतावली ले आई है। इस मामले के बाद लोगों में काफी रोष पैदा हो गया है।

पुलिस कर्मचारी व महिला से पूछताछ कर रही पुलिस

इस मामले पर कार्रवाई करते हुए पुलिस दोनों पुलिस कर्मचारी व महिला से पूछताछ कर रही है। वहीं, महिला के परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है और कोतवाली बुलाया गया है। बता दें पुलिस को लोगों ने सूचना दी थी, महिला दूसरे समुदाय की है, जो पुलिसकर्मी के साथ है। इस मामले पर पुलिस ने ब्रजघाट स्थित एक धार्मिक स्थल पर जाकर दोनों को पकड़ लिया। पुलिसकर्मी की इस हरकत के बाद लोगों में काफी रोष व्याप्त है।  

उच्च अधिकारी को भेजी पीआरबी जवान की रिपोर्ट

इस मामले को लेकर गढ़मुक्तेश्वर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि धार्मिक स्थल के कमरे में एक महिला और पीआरबी जवान की रंगरेलियां मनाने की सूचना मिली थी। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले की संबंध में पीआरबी जवान की रिपोर्ट उच्च अधिकारी को भेजी जा रही है। उच्चाधिकारी से निर्देश आने पर आगे की कार्रवाई का जाएगी।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो