ब्यूरोः लोकसभा चुनाव के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी होने के बाद राष्ट्रीय लोकदल ने भी लोकसभा की दो सीटों पर उम्मीदवारों का एलान कर दिया है। इसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने बागपत लोकसभा क्षेत्र से डॉ. राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी घोषित किया है। इसके साथ बिजनौर लोकसभा सीट से विधायक चंदन सिंह को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे! https://t.co/e2P2Z0QMs3
— Jayant Singh (@jayantrld) March 4, 2024
वहीं, राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने विधान परिषद के लिए मथुरा से योगेश नौहार को प्रत्याशी बनाया गया है। इसको लेकर राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह ने पोस्ट भी किया है। उन्होंने पोस्ट करके लिखा कि राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुँचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!
आरएलडी का गढ़ माना जाता है बागपत
बता दें बागपत को आरएलडी का गढ़ माना जाता है। बागपत जिले में विधानसभा की 3 सीटें हैं। साल 2012 में 2 सीट पर बीएसपी और 1 सीट पर आरएलडी जीती थी। वहीं 2017 में 2 सीट पर बीजेपी और 1 सीट पर आरएलडी को जीत मिली थी।