ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के आगरा में गुरुवार सुबह एक हादसा हो गया। बरहन थाना क्षेत्र में बच्चों से भरी स्कूली बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीक पुकार मच गई। लोगों ने बच्चों को बस से बाहर निकाला। गनीमत यह रही कि किसी बच्चे को गंभीर चोट नहीं लगी है।
हादसे के समय बस में 30 बच्चे थे सवार
जानकारी के अनुसार बरहन थाना क्षेत्र के यूशुफपुर स्थित आरएलडी पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी। बरहन कस्बा के निकट सुबह करीब 7 बजे बस सड़क किनारे रखी करब से टकराकर पलट गई। हादसे के समय बस में 30 बच्चे सवार थे। हादसे के बाद बच्चे चीखपुकार मच गई। बच्चों की चीख सुनकर आसपास के लोग भागकर मौके पर पहुंचे और लोगों को बच्चों को बस से बाहर निकाला।
पुलिस ने जांच की शुरू
घटना की सूचना पर परेशान परिजन भी मौके पर पहुंच गए। बच्चों ने बताया कि हादसे के समय चालक मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस ने इस मामले को लेकर जांच शुरू कर दी है।