Sunday 8th of December 2024

UP News: सीतापुर में ब्रेक फेल से हुआ दर्दनाक हादसा, टैंकर ने पटरी दुकानों को रौंदा

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 24th 2024 12:09 PM  |  Updated: February 24th 2024 12:09 PM

UP News: सीतापुर में ब्रेक फेल से हुआ दर्दनाक हादसा, टैंकर ने पटरी दुकानों को रौंदा

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के जिले सीतापुर में दर्दनाक हादसा हुआ। दरअसल, जिले की हरगांव कोतवाली क्षेत्र के झरेखापुर चौराहे पर शुक्रवार देर रात एक टैंकर का ब्रेक फेल हो गया। अनियंत्रित टैंकर ने 20 से अधिक पटरी दुकानों को रौंद दिया।

हादसे में पटरी दुकानदारों की दुकानें धराशायी हो गईं। जानकारी के अनुसार इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। ये हादसा देर रात हुआ है। 

हादसे की सूचना पुलिस को मिली। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। हादसे में पटरी दुकानदारों का सारा सामान खराब हो गया। वहीं, पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया गया है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network