Wednesday 2nd of April 2025

UP: द्वारपूजा के दौरान लगा 11 हजार वोल्ट का करंट, तीन की मौत, गम में बदली शादी की खुशियां

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Rahul Rana  |  March 03rd 2024 01:50 PM  |  Updated: March 03rd 2024 01:50 PM

UP: द्वारपूजा के दौरान लगा 11 हजार वोल्ट का करंट, तीन की मौत, गम में बदली शादी की खुशियां

ब्यूरो: भरवारी में द्वारपूजा के दौरान डीजे में 11 हजार वोल्ट का करंट उतरने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक की मौत हो गई। घटना से बरात में अफरातफरी का माहौल रहा। शादी की खुशियां गम में बदल गईं।

कोखराज थाना क्षेत्र में रविवार बीती रात लगभग 11.30 बजे नगर के वॉर्ड नंबर सात रामनगर के उसरापर में कौशांबी थाना क्षेत्र के दुल्हनियापुर गांव से बारात आई थी। रात में द्वारपूजा के दौरान 11 हजार वोल्ट का हाईटेंशन करेंट डीजे में उतर गया।

लखनऊ में रेलवे कॉलोनी के जर्जर मकान की गिरी छत,  एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, हादसे का जिम्मेदार कौन ?

इसकी चपेट में आने से दो बरातियों समेत डीजे संचालक गंभीर रूप से झुलस गए। इससे अफरातफरी मच गई। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान तीनों की मौत हो गई। इस घटना से गांव में मातम छा गया। घटना की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।  

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network