Sunday 19th of January 2025

बिजनौर में बुखार का प्रकोप जारी, दो दिन में तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  October 15th 2023 05:54 PM  |  Updated: October 15th 2023 05:54 PM

बिजनौर में बुखार का प्रकोप जारी, दो दिन में तीन लोगों की मौत, क्षेत्र में दहशत का माहौल

बिजनौरः उत्तर प्रदेश में वायरल बुखार का प्रकोप जारी है। बिजनौर जिले में भी इसका असर देखने को मिल रहा है। दो दिन में जिले के किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खसौर और रामपुर बिशना में बुखार से तीन लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग चपेट में हैं। बुखार से हुई मौतों के कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है।

कई दिन से बुखार से पीड़ित थे तीनों मरीज

जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खसौर और रामपुर बिशना में दो दिन में बुखार से राज सिंह, अफसाना और आयशा उमर की मौत हो चुकी है। तीनों मरीज कई दिन से बुखार से पीड़ित थे। वहीं,  ग्राम खसौर और रामपुर बिशना में 50 से अधिक लोग बुखार से ग्रसित है। किरतपुर ब्लॉक में एक सप्ताह में कई मौत हो चुकी है।

बुखार की चपेट में ये गांव 

बता दें ग्राम छितावर, मुकीमपुर पदार्थ, भनेड़ा, चिड़िया चांडक, ऊमरी, खटाई, किथोडा, नंगला इस्लाम, भनेड़ा, गनौरा, शाहपुर रतन सिंह, खसौर और आलमपुर गंगा आदि कई गांवों में बुखार का प्रकोप देखने को मिल रहा है। इन गांवों में दर्जनों मरीजों को बुखार से पीड़ित है।  

बुखार को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिजनौर में बढ़ रहे बुखार के प्रकोप के चलते स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है और गांव- गांव जाकर लोगों को चेक किया जा रहा है। साथ में स्वास्थ्य विभाग ने लोगों ने अपील की है कि किसी भी व्यक्ति को बुखार के लक्षण दिखे तो तुरंत नजदीकी सीएचसी और अस्पताल में जाकर इलाज करवाएं। इसको लेकर डॉक्टर ईश्वरानंद ने बताया कि ग्रामों में कैंप लगा कर बुखार पीड़ितों की जांच की जा रही है और दवाई दी जा रही है।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network