ब्यूरोः उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में शुक्रवार देर रात एक प्लाईवुड गोदाम और स्नैक्स बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इस आगजनी में दो बच्चे झुलस गए और उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गैस सिलेंडर फटने से मची अफरा-तफरी
उधर, देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई, जिसने गोदाम में गैस सिलेंडर को अपनी चपेट में ले लिया। आग की संपर्क में आने से गैस सिलेंडर फट गए। इसके कारण इलाके में अफरातफरी मच गई। गैस सिलेंडर से हुए विस्फोट से आसपास के घरों की छतें क्षतिग्रस्त हो गईं। साथ में कई वाहन और लाखों का सामान भी जलकर राख हो गया। घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया।
#WATCH | Kaushambi, UP: Fire broke out in a plywood godown and snack factory.Brijesh Srivastava, SP, Kaushambi, says, "Fire broke out in a Plywood Godown at night... Snacks were also made in the same factory, due to which there were cylinders, ghee, and oil there. Cylinders… pic.twitter.com/odsA91kyLi
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 28, 2023
घटना की जांच की जा रही हैः SP
इस घटना को लेकर एसपी ब्रिजेश श्रीवास्तव ने कहा कि रात में प्लाईवुड गोदाम में आग लग गई। उसी फैक्ट्री में स्नैक्स भी बनाया जाता था, जिसके चलते वहां सिलेंडर, घी और तेल था। आग लगने से सिलेंडर फट गए। गोदाम नष्ट हो गया। उन्होंने कहा कि इस घटना में घर भी क्षतिग्रस्त हुए हैं और 2 बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। इस घटना की जांच की जा रही है।