Tue, Apr 30, 2024

Indian Railways: कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 2 माह तक 62 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट

By  Deepak Kumar -- November 23rd 2023 01:45 PM -- Updated: November 23rd 2023 01:48 PM
Indian Railways: कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 2 माह तक 62 ट्रेनों को रद्द, देखें लिस्ट

Indian Railways: कोहरे की वजह से उत्तर रेलवे ने 2 माह तक 62 ट्रेनों को किया रद्द, देखें लिस्ट (Photo Credit: File)

ब्यूरोः कोहरे की वजह से दिसंबर से लेकर फरवरी तक 62 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इन ट्रेनों में दिल्ली से चलने वाली 9 ट्रेन भी शामिल हैं। रेलवे ने 30 ट्रेनों के फेरे को भी कम कर दिया है और 6 ऐसे ट्रेन हैं जिनकी दूरी कम करने की निर्णय लिया गया है। कोहरे के कारण ट्रेनों को रद्द करने से रेल यात्रियों को काफी दिक्कतों को सामना करना पड़ेगा। 

उत्तर रेलवे ने 62 ट्रेनों को किया रद्द

उत्तर रेलवे के मुख्य प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि ठंड में कोहरे की वजह से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ने की संभावना है। इसी वजह से उत्तर रेलवे ने 62 ट्रेनों को 2 माह के लिए रद्द करने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि ये ट्रेनें लखनऊ, अमृतसर, चंडीगढ़, नई दिल्ली, जम्मूतवी, अंबाला, बरौनी, जयनगर, आनंद विहार रेलवे स्टेशन के साथ कई स्टेशनों से प्रस्थान होती हैं।

दिल्ली से यूपी को चलने वाली ये रेलगाड़िया रहेंगी रद्द

  • 15057/58 गोरखपुर-आनंद विहार-गोरखपुर
  • 12583/84 लखनऊ-आनंद विहार-लखनऊ
  • 04055/56 बलिया-आनंद विहार-बलिया

दिल्ली से अन्य जगहों पर जाने वाली ये ट्रेनें भी रद्द रहेंगी

  • 15621/22 आनंद विहार-कामाख्या-आनंद विहार
  • 12873/74 आनंद विहार-संतरागाछी-आनंद विहार
  • 14003/04 नई दिल्ली-मालदा टाउन-नई दिल्ली
  • 14005/06 आनंद विहार-सीतामढ़ी-आनंद विहार
  • 20451/52 नई दिल्ली-सोगरिया-नई दिल्ली

30 ट्रेनों के घटाए फेरे

इस दौरान 30 ट्रेनों के फेरे भी घटाए जाएंगे। कुछ रेलगाड़ियां जो हफ्ते में 6 दिन चलती थी अब वह केवल 2 या 3 दिन ही चलेंगी। वहीं, उत्तर रेलवे ने 6 रेलगाड़ियों के सफर को भी छोटा किया है। रेलवे के अधिकारियों का मानना है कि सफर छोटा होने से ये रेलगाड़ियां समय अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच सकेंगी।

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो