UP Vidhan Parishad Bypolls: 29 जनवरी को होगा यूपी विधान परिषद की रिक्त सीट पर उपचुनाव, 11 जनवरी से होगा नामांकन
ब्यूरोः यूपी में विधान परिषद की रिक्त सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख निर्वाचन आयोग ने जारी कर दी है। यूपी की रिक्त हुई एक विधान परिषद सीट पर उपचुनाव 29 जनवरी को होगा। यह सीट भाजपा नेता डॉ. दिनेश शर्मा के राज्यसभा के लिए चुने जाने से रिक्त हुई थी।
निर्वाचन आयोग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 29 जनवरी को इस सीट के लिए उपचुनाव होगा. इस चुनाव के लिए 11 जनवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, 18 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे। वहीं, इस नामांकन पत्रों की जांच 19 जनवरी और नाम वापसी 22 जनवरी को की जाएगी।
बता दें कि पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के राज्यसभा सांसद निर्वाचित होने के बाद उनकी विधान परिषद की रिक्त हुआ था। अब इस सीट पर अब निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की तारीख तय की है।