ब्यूरोः आज यानी मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। इस कैबिनेट बैठक में एक बड़ा फैसला लिया गया। दरअसल, योगी कैबिनेट ने साइबर अपराध को रोकने के लिए साइबर क्राइम थानों के स्थापना को अनुमति दी है। ये साइबर क्राइम थाने यूपी के 57 जनपदों में खोले जाएंगें। इसको लेकर योगी कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई.
इन जिलों में खुलेंगे साइबर क्राइम थाने
योगी कैबिनेट ने उन्नाव, रायबरेली, सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, इटावा, फतेहपुर, कन्नौज, औरैया, मेरठ, गाज़ियाबाद, बुलंदशहर, बागपत, हापुड़, सुल्तानपुर, बाराबंकी, अमेठी, अम्बेडकर नगर, एटा, हाथरस, कासगंज, मथुरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, जौनपुर, गाज़ीपुर, चंदौली, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, बदायूं, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, सोनभद्र, भदोही, मऊ, बलिया, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, ललितपुर, जालौन, मुज़फ्फरनगर और शामली में साइबर क्राइम थानों की स्थापना मंजूरी दी है।
योगी कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को दी हरी झंडी