Monday 25th of November 2024

UP Police Exam: यूपी पुलिस के पेपर लीक पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा निरस्त

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 24th 2024 02:35 PM  |  Updated: February 24th 2024 02:35 PM

UP Police Exam: यूपी पुलिस के पेपर लीक पर योगी सरकार का बड़ा फैसला, परीक्षा निरस्त

ब्यूरोः यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2023 के पेपर लीक होने पर योगी आदित्यनाथ सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम योगी ने छात्रों की शिकायत के बाद यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को रद्द करने का एलान किया है। साथ में सीएम योगी ने आदेश दिया है कि छह महीने के अंदर एक बार फिर से ये परीक्षा आयोजित की जाएगी। 

इसको लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट करके लिखा कि यूपी पुलिस आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर चयन के लिए आयोजित परीक्षा-2023 को निरस्त करने और आगामी 06 माह के भीतर ही पुन: परीक्षा कराने के आदेश दिए हैं। परीक्षाओं की शुचिता से कोई समझौता नहीं किया जा सकता। युवाओं की मेहनत के साथ खिलवाड़ करने वाले किसी भी दशा में बख्शे नहीं जाएंगे। ऐसे अराजक तत्वों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई होनी तय है।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network