ब्यूरोः यूपी में शराब का शौक रखनेवालों के लिए बुरी खबर है। आज सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। योगी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति को मंजूर कर लिया, जिसमें दो प्रस्ताव पेश किए गए थे।
1 अप्रैल 2024 से लाइसेंस फीस में 10 फीसद का इजाफा
योगी कैबिनेट ने नई आबकारी नीति के तहत सरकार ने अंग्रेजी शराब, बियर, भांग की लाइसेंस फीस में बदलाव किए हैं। 1 अप्रैल 2024 से लाइसेंस फीस में 10 फीसद का इजाफा होगा। इस पर योगी कैबिनेट ने मुहर लगाई है। प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों का ई- नवीनीकरण होगा। फलों से शराब बनाने के लिए नियमावली में भी संशोधन को सरकार ने हरी झंडी दे दी। अब वाइन प्लांट्स में एप्पल, व्हाइट ग्रैप्स, नाशपाती से भी शराब बनाई जा सकती है। योगी कैबिनेट ने शराब की कीमत बढ़ाने पर भी मुहर लगी।
बैठक में 19 प्रस्तावों को मिली मंजूरी
बता दें कि कैबिनेट की बैठक में 20 प्रस्ताव पेश किए गए थे। सरकार ने 19 प्रस्तावों को मंजूरी मिल गई है। 28 नवंबर को यूपी कैबिनेट की पिछली बैठक हुई थी।