Saturday 23rd of November 2024

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट पर यूपी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  August 14th 2023 09:48 PM  |  Updated: August 15th 2023 02:20 PM

स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर हाई अलर्ट पर यूपी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

लखनऊ: 77वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ विधानसभा में सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर झंडारोहण करेंगे. झंडारोहण के बाद तत्काल पूरे शहर में एक साथ राष्ट्रगान होगा. वहीं 52 सेकेंड के लिए पूरा शहर थम जाएगा.

19 प्रमुख चौराहों पर होगा रेड सिग्नल 

डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जानकारी देते हुए बताया कि राष्ट्रगान के दौरान सभी चौराहों पर रेड सिग्नल होगा. 19 प्रमुख चौराहों पर रेड सिग्नल होगा. वहीं दो मिनट के लिए पूरे शहर का ट्रैफिक थम जाएगा. राष्ट्रगान का प्रसारण शहर में एलईडी स्क्रीन, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम, स्मार्ट सिटी में लगे आईटीएमएस के जरिए किया जाएगा. जिसके लिए पुलिस विभाग द्वारा हर चौराहे पर एक नोडल अधिकारी को तैनात कर दिया गया है. वहीं 5 मिनट पहले सायरन बजा कर अलर्ट किया जाएगा. इसी दौरान सीएम पंच प्रण की शपथ भी दिलाएंगे. 

लखनऊ में हाई अलर्ट

77वें स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है. सुरक्षा के चलते पुलिस की कई टीमें तैनात हैं और सड़कों पर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. पुलिस ने कई सड़कों पर नाके भी लगाए हैं. इसी के साथ ही पुलिस कमिश्नरेट खुद पूरी स्थिति का जायजा ले रहे हैं.

देशभक्ति के रंग में रंगा काशी विश्वनाथ धाम

वहीं स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्री काशी विश्वनाथ धाम के भव्य प्रवेश द्वार को तिरंगे के तीन रंगों से सजाया गया है.

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network