उमेश पाल मर्डर केस में आरोपी अतीक अहमद को यूपी पुलिस अहमदाबाद से प्रयागराज लेकर आ रही है। काफिला लगातार चल रहा है। मीडिया भी लगातार काफिले पर नजर बनाए हुए है।
हालांकि यूपी में दाखिल होने से पहले काफिले की गाड़ी से सड़क पर जा रही गाय टकरा गई। टकराने से गाय की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि गैंगस्टर अतीक अहमद की बहन भी काफिले के साथ चल रही है। उनका कहना है कि उन्हें एनकाउंटर का खतरा है। इसलिए वह साथ चल रहें हैं।
आपको बता दें कि कल यानि रविवार शाम 6 बजे से यूपी पुलिस गुजरात की साबरमती जेल से निकली थी। आपको बता दें कि अतीक इस जेल में जून 2019 से बंद है। हालांकि सुरक्षा को देखते हुए जगह-जगह पर पुलिस तैनात की गई है।
'#अतीक़अहमद को ले जा रहे पुलिस के वाहन से गाय की टक्कर, #AtiqAhmed #Prayagraj #अतीक़अहमद pic.twitter.com/xUfySV8l7f
— Vikas Singh Chauhan (@vikassingh218) March 27, 2023
उत्तर प्रदेश: प्रयागराज पुलिस माफिया से नेता बने अतीक अहमद के भाई अशरफ को बरेली जिला कारागार लेने पहुंची।उत्तर प्रदेश कोर्ट के आदेश के मुताबिक अपहरण के एक मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाया जाएगा। pic.twitter.com/I49UGtihzi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 27, 2023
#WATCH | Madhya Pradesh: The team of Prayagraj Police, taking mafia-turned-politician Atiq Ahmed to UP from Ahmedabad's Sabarmati Jail, briefly halted in Shivpuri earlier this morning. As per a UP Court's order, the verdict in a kidnapping case will be pronounced on March 28.… pic.twitter.com/l1xzTgLVX9
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) March 27, 2023