Sunday 24th of November 2024

UP Police Answer Key: जारी हुई फाइनल आंसर की, कब तक आएगा रिजल्ट? जानें यहां...

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 03rd 2024 11:49 AM  |  Updated: November 03rd 2024 11:49 AM

UP Police Answer Key: जारी हुई फाइनल आंसर की, कब तक आएगा रिजल्ट? जानें यहां...

ब्यूरो: UP Police Answer Key: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा की अंतिम आंसर की जारी कर दी गई है। 25 सवालों को रद्द कर दिया गया है और 29 के एक से अधिक सही विकल्प मिले हैं। इसके अतिरिक्त, 16 प्रश्नों के विकल्पों में बदलाव किए गए हैं। उम्मीदवार अंतिम उत्तर कुंजी की जांच करने के लिए पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर जा सकते हैं।

    

अगस्त में 60,244 सिपाही पदों की सीधी भर्ती के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। भर्ती बोर्ड के चेयरमैन राजीव कृष्ण ने बताया कि कुल 70 प्रश्नों पर आपत्तियों की 10 पालियों में जांच की गई और सही पाई गई। 25 प्रश्नों के गलत उत्तर दिए जाने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई। उच्च न्यायालय के निर्णय के अनुसार अंक दिए जाएंगे।

     

भर्ती बोर्ड ने बताया है कि परीक्षा में बैठे उम्मीदवारों से मिली आपत्तियों को देखा गया और विषय विशेषज्ञों से मिली रिपोर्ट के आधार पर अंतिम आंसर की जारी की गई है। फाइनल आंसर की बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर 9 नवंबर तक उपलब्ध रहेगी। हर पाली के निरस्त प्रश्नों के अंक इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार होगा।

   

कब तक आएगा रिजल्ट?  

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती के लिए हुई परीक्षा का रिजल्ट 15 नवंबर को बाद कभी भी आ सकता है। वहीं परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद जनवरी तक डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और फिजिकल टेस्ट होगा।

  

भर्ती बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि लिखित परीक्षा के नतीजों के आधार पर और आरक्षण के अनुसार योग्यता निर्धारित करने के बाद लोगों को दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक परीक्षण (डीवी-पीएसटी) के लिए बुलाया जाएगा। इसका मतलब है कि 15 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को DV-PST के लिए बुलाया जाएगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network