ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव से पोस्टर वार जारी है। सीएम योगी के 'बटेंगे तो कटेंगे' वाले बयान के बाद पोस्टर का सिलसिला थम नहीं रहा। अब समाजवादी पार्टी की तरफ से राजधानी लखनऊ की सड़कों पर पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की फोटो के साथ लिखा है, 'जुड़ेंगे तो जीतेंगे'। इस पोस्टर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
वीडियो में राज भवन से समाजवादी पार्टी कार्यालय की तरफ जाने वाली सड़क देखी जा सकती है। पोस्टर को सपा नेता विजय प्रताप यादव की तरफ से लगवाया गया है, जिसमें लिखा है "जुड़ेंगे तो जीतेंगे"। इस पोस्टर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव की तस्वीर लगी दिखाई दे रही है।
#WATCH | Uttar Pradesh: Samajwadi Party (SP) workers put up a poster with the face of party chief Akhilesh Yadav and words 'Judenge Toh Jeetenge' in Lucknow. pic.twitter.com/azdDRDB9yt
— ANI (@ANI) October 31, 2024
आपको बता दें कि प्रदेश में इससे पहले भी अलग-अलग पोस्टर वायरल हुए थे। पिछले दिनों सपा की तरफ से एक पोस्टर वायरल किया गया था, जिसमें लिखा था 'न बटेंगे, न कटेंगे'। इससे पहले अखिलेश यादव के जन्मदिन से पहले एक पोस्टर वायरल था, जिसमें लिखा था '27 का सत्ताधीश'। वहीं यूपी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद का भी एक पोस्टर सामने आया था, जिसमें लिखा था '2027 का नारा निषाद है सहारा'।
उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने में काफी कम समय रह गया है। वहीं प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में करीब तीन साल का वक्त बाकी है। लेकिन प्रदेश की सियासत में पोस्टर वार चर्चा का केंद्र बना हुआ है।