Thu, Mar 30, 2023

दिल्ली NCR के तर्ज पर होगा यूपी SCT क्षेत्र का विकास, सीएम योगी ने दिया आदेश

By  Shivesh jha -- March 16th 2023 10:37 AM
दिल्ली NCR के तर्ज पर होगा यूपी SCT क्षेत्र का विकास, सीएम योगी ने दिया आदेश

दिल्ली NCR के तर्ज पर होगा यूपी SCT क्षेत्र का विकास, सीएम योगी ने दिया आदेश (Photo Credit: File)

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को अधिकारियों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की तर्ज पर उत्तर प्रदेश राज्य राजधानी क्षेत्र की स्थापना के प्रस्ताव के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना दो सप्ताह के भीतर तैयार करने का निर्देश दिया है। 

उन्होंने अधिकारियों से भदोही, गाजीपुर, बलिया और चंदौली के सीमावर्ती जिलों के साथ समन्वय पर ध्यान देने के साथ वाराणसी जिले के लिए एक एकीकृत क्षेत्रीय विकास योजना तैयार करने को भी कहा है।

यूपीएससीआर विकसित करने का विचार लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के समन्वित और संतुलित विकास को सुनिश्चित करने के लिए दिया गया था क्योंकि अनियोजित शहरीकरण राज्य की राजधानी और इसके संसाधनों पर तनाव पैदा कर रहा था।

अयोध्या और वाराणसी में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए सीएम ने आवास विभाग को इस संबंध में प्रारंभिक अध्ययन के साथ कार्ययोजना पेश करने को कहा।

  • Share

Latest News

Videos