Thursday 21st of November 2024

UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Deepak Kumar  |  February 04th 2024 11:05 AM  |  Updated: February 04th 2024 11:05 AM

UP Weather: यूपी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में भारी बारिश, IMD ने अलर्ट किया जारी

ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है। इसके चलते ज्यादातर इलाकों तेज हवाओं के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। वहीं, मौसम विभाग का कहना है कि रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ओले गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार रविवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओले गिरने की संभावना जताई है। इसको लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने रविवार और सोमवार को बारिश के आसार जताए हैं।

इन इलाकों में होगी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, प्रतापगढ़, आगरा, अलीगढ़, औरैया, एटा, इटावा, फर्रुखाबाद, हाथरस, जालौन, मैनपुरी, अंबेडकरनगर, अमरोहा, अयोध्या, बिजनौर, आजमगढ़, बदायूं, बागपत, बांदा, बाराबंकी, बरेली, बिजनौर, बुलंदशहर, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गाजीपुर, हमीरपुर, हरदोई, हापुड़, जालौन, जौनपुर, झांसी, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, कौशांबी, रामपुर, संत रविदासनगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव, वाराणसी और आसपास। आगरा, अमरोहा, औरैया, बागपत, बिजनौर, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, जालौन, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली व आसपास के इलाकों में बारिश का असल देखने को मिलेगा।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network