Sat, May 04, 2024

यूपी के मौसम में होगा बदलाव, 17 सितंबर तक रहेगी बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

By  Shagun Kochhar -- September 7th 2023 01:56 PM
यूपी के मौसम में होगा बदलाव, 17 सितंबर तक रहेगी बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत

यूपी के मौसम में होगा बदलाव, 17 सितंबर तक रहेगी बारिश की संभावना, गर्मी से मिलेगी राहत (Photo Credit: File)

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर से बदलेगा. आगामी 17 सितंबर तक बारिश के आसार बने रहेंगे. वहीं गर्मी से परेशान यूपी के लोगों को मौसम के इस बदलाव से राहत मिलने की उम्मीद थी.


मौसम में 7 सितंबर की सुबह से ही बदलाव देखने को मिल गया. कई जिलों में बारिश देखने को मिल रही है. आज प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी तूफान के साथ बारिश होने के आसार हैं. वहीं विभाग ने पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना जताई है. आज से बाद 9 सितंबर तक तेज बारिश हो सकती है. वहीं 10 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक दो स्थान सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.


मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 7 सितंबर को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, बलिया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जालौन सहित कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो