ब्यूरोः उत्तर प्रदेश में कड़ाके की ठंड और कोहरे ने सितम ढाया हुआ है। इसको देखते हुए 20 जनवरी को भी परिषदीय विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित कर दिया गया है। शासन ने स्कूलों की छुट्टियों का बढ़ा दिया है और कहा कि 20 जनवरी को बच्चे स्कूल नहीं आएंगे. शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व अन्य कर्मचारी विद्यालय आकर अन्य प्रशासनिक काम व दायित्वों का निर्वहन करेंगे.
बता दें अब स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे. दरअसल 21 जनवरी को रविवार है और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पहले से शासन ने अवकाश घोषित कर रखा है। इसके चलते अब स्कूल 23 जनवरी को खुलेंगे।
स्कूल समय
वहीं, बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में अगले आदेश तक विद्यालय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक चलेंगे। सुबह 10 से 10.15 बजे तक प्रार्थना सभा व योगाभ्यास होगा और दोपहर 12.15 से 12.35 बजे तक दोपहर का अवकाश होगा।