Saturday 21st of December 2024

75 जिलों में PCS परीक्षा कल, सेंटर पर अभ्यर्थियों की होगी आयरिश स्कैनिंग

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  December 21st 2024 02:30 PM  |  Updated: December 21st 2024 02:30 PM

75 जिलों में PCS परीक्षा कल, सेंटर पर अभ्यर्थियों की होगी आयरिश स्कैनिंग

ब्यूरो: UP PCS Exam:  उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा 2024 प्री एग्जाम कल यानी 22 दिसंबर को पूरे प्रदेश में होगी। हंगामे और विवादों के साए के बीच यह परीक्षा प्रदेश के सभी 75 जिलों के 1331 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इन एग्जाम में पौने छह लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। परीक्षा में शुचिता और पारदर्शिता के लिए परीक्षा केंद्रों पर कड़े इंतजाम किए गए हैं।

  

बोर्ड ने परीक्षा करवाने के लिए सभी तरह से सावधानी बरती है। अभ्यर्थियों की स्कैनिंग की जाएगी और उनके प्रवेश पत्र पर होलोग्राम होगा, ताकि कोई फर्जी प्रवेश पत्र से परीक्षा न दे सके। परीक्षा केंद्रों पर तैनात कक्ष निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई अभ्यर्थी मुंह ढंककर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश न करें। अभ्यर्थियों की आंखों की पुतलियों का सत्यापन किया जाएगा। इसके बाद हर अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर होलोग्राम चिपकाया जाएगा। पहली बार केंद्रों पर 50 फीसदी परीक्षकों की तैनाती वाह्य केंद्रों से डीएम और डीआईओएस के जरिए की गई है, जबकि 50 फीसदी कक्ष निरीक्षक संबंधित परीक्षा केंद्र में नियुक्त शिक्षक ही होंगे।

  

अभ्यर्थियों को 3 अलग रंग की आंसर शीट दी जाएगी

आंसर शीट तीन प्रतियों में होगी, जिसमें पहली प्रति गुलाबी रंग की मूल प्रति होगी, जबकि दूसरी प्रति हरे रंग की संरक्षित प्रति और तीसरी प्रति नीले रंग की होगी। परीक्षा खत्म होने में 30 मिनट का समय शेष रह जाने पर अभ्यर्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी। अभ्यर्थियों के सामने ही कक्ष निरीक्षक 10 मिनट पहले आंसर शीट दिखाएंगे कि वह सील है। कक्ष निरीक्षक ओपनिंग सर्टिफिकेट पर हस्ताक्षर करेंगे और कक्ष में मौजूद दो अभ्यर्थियों के भी हस्ताक्षर कराएंगे।

Latest News

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network