Sunday 19th of January 2025

UPSRTC का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट की तरह बनेंगे 54 बस अड्डे, देखें पूरी लिस्ट

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 28th 2024 04:39 PM  |  Updated: November 28th 2024 04:39 PM

UPSRTC का बड़ा फैसला, एयरपोर्ट की तरह बनेंगे 54 बस अड्डे, देखें पूरी लिस्ट

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं देने के लिए परिवहन विभाग की तरफ से तैयारी की जा रही है, जिसके तहत लखनऊ के कैसरबाग और जानकीपुरम समेत प्रदेश के 54 बस स्टेशनों का कायाकल्प करने की योजना है। यहां पीपीपी मॉडल के तहत लोगों को विश्वस्तरीय सुविधाएं दी जाएंगी। 

इस योजना के तहत पहले फेज में 23 बस स्टेशनों का आधुनिकीकरण और सौंदर्यीकरण किया जाएगा। यहां यात्रियों को एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। साथ ही बस स्टेशनों पर उनकी सुरक्षा, आराम और साफ-सफाई का खास इंतजाम किया जाएगा। इस संबंध में योजना तैयार कर ली गई है, जिसे मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के सामने भी रखा गया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही ये रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

 

बस स्टेशनों का होगा कायाकल्प

योजना के तहत खुर्जा, बुलंदशहर, मुजफ्फरनगर, नहटौर, लोनी, नोएडा, गढ़, हाथरस, एटा, फाउंड्री नगर, फिरोजाबाद, रामपुर, गोला, झांसी, बदायूं, मुरादाबाद, शिकोहाबाद, भिनगा, गोंडा, गौरीबाजार, बलरामपुर, देवरिया, निचलौल, सौनौली, अयोध्या वीएस, अकबरपुर, मछलीशहर, रसड़ा, रुद्रपुर, बेलथरा रोड, पीलीभात, रॉबर्ट्सगंज, विंध्याचल, काशी, तरवा, चुर्क, ओबरा, कुंडा, रावतपुर, अमेठी, उन्नाव, माती, हरदोई, नैमिषारण्य, सिंधौली, जानकीपुरम, कैसरबाग, बादशाहपुर, जगदीशपुर, जौनपुर और बस्ती जैसे बस स्टेशन शामिल हैं।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network