ब्यूरो: यूपी STF को बड़ी सफलता मिली है। स्पेशल टास्क फोर्स ने मुरादाबाद के गलशहीद इलाके से 2.5 लाख के इनामी बदमाश फहीम उर्फ गोल्ड ATM को गिरफ्तार किया है। फहीम पर गोवा, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश सहित कई राज्यों में डकैती, लूट और हत्या के मामले दर्ज हैं। फहीम सिर्फ गोल्ड चोरी करता है, गोल्ड के अलावा कुछ चोरी नहीं करता। 2.5 लाख का इनामी बदमाश नॉर्थ इंडिया और साउथ इंडिया की सभी जेलों में रह चुका है।
फहीम 70 और 80 के दशकों के फिल्मों के डॉन अजीत सिंह के डायलॉग "मोना कहाँ है सोना" से प्रेरित होकर गोल्ड चोर बना था। यूपी के अलावा 5 और राज्यों की पुलिस ने भी अलग-अलग राशियों के इनाम घोषित किए थे। फहीम का एक बार हाफ एनकाउंटर भी हो चुका है, जिसमें वो पुलिस पर फायर करके भाग रहा था और मुठभेड़ में पकड़ा गया। जिसके बाद वो सीतापुर की जिला जेल से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गया था।
शर्ट में गोल्ड के बटन लगाता था
चोरी किया हुआ गोल्ड पहले अपनी प्रेमिका को पहनाता था, उसके बाद गोल्ड को मार्केट में बेचता था। जो गोल्ड से बना आइटम उसकी प्रेमिका को पसंद नहीं आता था, उसकी स्वर्ण भस्म बनाकर जवान रहने के लिए खाता था। फहीम के शौक भी महंगे थे, वो अपनी शर्ट में गोल्ड बटन लगाता था।