ब्यूरो: Varanasi: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो दिन के वाराणसी दौरे पर हैं। सीएम योगी शनिवार सुबह स्वर्वेद महामंदिर के विहंगम योग संत समाज के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। सीएम 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में आहुतियां देंगे तो आयोजन में भागीदारी के साथ पूजन करेंगे। इसके साथ सद्गुरु सदाफल देव आप्त वैदिक गुरुकुलम के नवविस्तार का उद्घाटन भी करेंगे। इसमें 300 विद्यार्थियों के लिए निशुल्क आवासीय व्यवस्था है। सीएम श्रद्धालुओं को भी संबोधित करेंगे और स्वर्वेद महामंदिर की समाज में भागीदारी बताएंगे।
स्वर्वेद महामंदिर में चल रहा शताब्दी समारोह
दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर, यानि वाराणसी के स्वर्वेद महामंदिर धाम का प्रांगण संत समाज का शताब्दी समारोह चल रहा है। इसमें 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ में देश-दुनिया से आए श्रद्धालु आहुतियां दे रहे हैं।
सीएम ने परखे विकास कार्य और कानून व्यवस्था
सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को आधी रात तक शहर में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। सीएम ने वाराणसी में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं को युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। वहीं विभागीय अधिकारियों ने प्रतिदिन एक घंटे जन शिकायतों का निस्तारण करने की बात कही।