Wednesday 2nd of April 2025

रात के अंधेरे में प्रेमी युगल को छिपकर मिलना पड़ा भारी, पकड़े जाने के डर से कुएं में गिरे, महिला की मौत

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Shagun Kochhar  |  September 19th 2023 01:44 PM  |  Updated: September 19th 2023 01:44 PM

रात के अंधेरे में प्रेमी युगल को छिपकर मिलना पड़ा भारी, पकड़े जाने के डर से कुएं में गिरे, महिला की मौत

वाराणसी: जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है. यहां एक प्रेमी युगल ने पकड़े जाने के डर से कुएं में छलांग लगा दी. हादसे में युवती की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल है. यहां पढ़ें पूरा मामला...

जानकारी के मुताबिक, ये पूरी घटना चांदमारी इलाके में सोमवार रात की है. यहां एक प्रेमी युगल सोमवार की रात दोनों एक सरकारी भवन की दीवार के पास मिलने के लिए पहुंचे. इसी दौरान कोई ग्रामीण मौके पर पहुंचा और टॉर्च से रोशनी कर दोनों का परिचय पूछा, जिससे दोनों घबरा गए और भाग खड़े हुए. 

वहीं ग्रामीणों ने उनका पीछा किया. इसी दौरान दोनों गांव के बाहर एक पुराने कुएं में जा गिरे. हादसे में युवती के सिर पर गहरी चोट लगी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को बाहर निकाला गया. दोनों को जिला अस्पताल ले जाया गया. वहीं महिला के परिजनों ने अस्पताल पहुंचकर जमकर हंगामा किया. बता दें, दोनों के दो-दो बच्चे हैं और युवक की पत्नी का 2020 में निधन हो गया था, वहीं महिला भी पति से अलग रहती थी.

फिलहाल, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है.

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network