Sat, May 04, 2024

ज्ञानवापी मामला: जिला कोर्ट ने एएसआई को दिया 4 सप्ताह का और समय, 6 अक्टूबर को पेश करनी थी रिपोर्ट

By  Deepak Kumar -- October 5th 2023 04:55 PM -- Updated: October 5th 2023 05:01 PM
ज्ञानवापी मामला: जिला कोर्ट ने एएसआई को दिया 4 सप्ताह का और समय, 6 अक्टूबर को पेश करनी थी रिपोर्ट

ज्ञानवापी मामला: जिला कोर्ट ने एएसआई को दिया 4 सप्ताह का और समय, 6 अक्टूबर को पेश करनी थी रिपोर्ट (Photo Credit: File)

वाराणसी: ज्ञानवापी परिसर में सर्वे कर रही एएसआई टीम को जिला कोर्ट ने 4 सप्ताह यानी 28 दिनों का और समय दिया है। एएसआई टीम के पत्र पर वाराणसी जिला न्यायालय ने ये आदेश जारी किया है। इससे पहले एएसआई टीम को 6 अक्टूबर को रिपोर्ट पेश करना था, लेकिन अब कोर्ट ने रिपोर्ट पेश करने की अवधि बढ़ा दी है। 

हिंदू पक्ष ने दी प्रतिक्रिया

कोर्ट के इस फैसले के हिंदू पक्ष ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। हिंदू पक्ष ने कहा कि कोर्ट की ओर से लिया गया ये फैसला उचित है। एएसआई सर्वे की टीम को साक्ष्य, प्रमाण और सबूत की सही तरीके से जांच करने के लिए पर्याप्त समय मिलना जरूरी है।

 6 अक्टूबर को कोर्ट में पेश करनी थी रिपोर्ट

बता दें कि 6 अक्टूबर तक वाराणसी जिला न्यायालय में एएसआई टीम को रिपोर्ट पेश करनी थी।, लेकिन सर्वे का कार्य पूरा नहीं हुआ था। इसके चलते एएसआई टीम की ओर से भारत सरकार के स्टैंडिंग काउंसिल अमित कुमार श्रीवास्तव ने बीते दिन यानी 4 अक्टूबर को जिला कोर्ट में अर्जी दाखिल की थी। इस अर्जी में सर्वे के लिए 4 सप्ताह यानी 28 दिनों की अतिरिक्त मांग की थी, जिस पर जिला कोर्ट ने मुहर लगा दिया। 

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो