ब्यूरो: Viral Video: उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक परिवार ने रेस्टोरेंट में वेज खाना ऑर्डर किया, लेकिन जब उन्होंने ऑर्डर लिया और खाना शुरू किया तो उन्हें समझ में आया कि वह जो खा रहे हैं, वह वेज खाना नहीं है। परिवार को वेज की जगह नॉनवेज खाना सर्व कर दिया गया। परिवार पूरी तरह से शाकाहारी था, उन्होंने कभी भी नॉनवेज नहीं खाया था।
Kalesh b/w Restaurant Staff and Family over Full Vegetarian family was Served Chicken, Romeo Lane Restro, Meerut Up pic.twitter.com/QhbqV3Y96y
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) December 8, 2024
परिवार को जब पता चला कि उन्होंने गलती से नॉनवेज खाना खा लिया है, तो वे होटल स्टाफ पर भड़क गए। परिवार ने होटल में जमकर हंगामा किया। इस पूरे मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। हिंदू संगठनों ने होटल में पहुंचकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बागपत रोड पर रहने वाले अमित सिंघल और सनी अग्रवाल ने रोमियो लेने का आउटलेट खोला है। यह गंगानगर में संचालित हो रहा है। शनिवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें परिवार का आरोप है कि उन्होंने वेज खाना ऑर्डर किया, लेकिन वेटरों ने उन्हें नॉनवेज परोस दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने धर्म भ्रष्ट का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया। आउटलेट कर्मचारियों ने बताया कि गलती से किसी अन्य का ऑर्डर उस परिवार में चला गया। काफी देर तक हुई बहस के बाद वीडियो में वेटर और अन्य स्टाफ परिजनों से माफी मांग रहे हैं।