Sunday 8th of December 2024

Viral Video: कार के सनरूफ से आतिशबाजी..., कार पर गिरी चिंगारी फिर कार जलकर राख

Reported by: PTC News उत्तर प्रदेश Desk  |  Edited by: Md Saif  |  November 27th 2024 04:41 PM  |  Updated: November 27th 2024 04:41 PM

Viral Video: कार के सनरूफ से आतिशबाजी..., कार पर गिरी चिंगारी फिर कार जलकर राख

ब्यूरो: UP: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र के गंदवेड़ा में एक शादी समारोह के दौरान बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक शादी समारोह के दौरान अपनी कार के सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहा था। आतिशबाजी की चिंगारी कार के अंदर गिरने से कार में आग लग गई, जिसके बाद कार के अंदर पटाखे जलने लगे। 

मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग को बुझाने की कोशिश की। थोड़ी देर बाद आग पर काबू पा लिया गया, जिसके बाद बड़ा हादसा होते-होते टल गया। लेकिन आग के कारण पूरी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। 

  

बता दें कि घटना के समय बारात चल रही थी और पटाखों की धूम मची हुई थी। कई गाड़ियाँ और लोग सड़क से गुजर रहे थे। वीडियो में साफ दिखाई देता है कि दूल्हे के लिए सजाई गई एक महंगी कार भी वहीं खड़ी थी। पटाखों की चिंगारी कार पर गिरी और जल्दी ही कार में आग लग गई। ड्राइवर ने फुर्ती दिखाते हुए कार से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। वहीं घटना के इस वीडियो को देखकर लोग सोशल मीडिया पर तेजी से प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं। कुछ यूजर्स का कहना है कि यह गंभीर लापरवाही है और इसके खिलाफ पुलिस को कड़ा एक्शन लेना चाहिए।

PTC NETWORK
© 2024 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network