Friday 9th of May 2025

विराट-ऋषभ का अभ्यास बेकार, इकाना में नहीं होगा RCB vs LSG के बीच मैच

Reported by: Mangala Tiwari  |  Edited by: Mangala Tiwari  |  May 09th 2025 01:24 PM  |  Updated: May 09th 2025 01:24 PM

विराट-ऋषभ का अभ्यास बेकार, इकाना में नहीं होगा RCB vs LSG के बीच मैच

Lucknow: भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव और युद्ध जैसे हालात के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को तुरंत स्थगित करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के साथ विचार-विमर्श के बाद बीसीसीआई ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया। हालांकि, टूर्नामेंट की नई तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है। लीग के 12 मैच अभी बाकी हैं, और फाइनल 25 मई को प्रस्तावित था।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शाम 7:30 बजे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के बीच होने वाला मैच रद्द हो गया। लगभग 45,000 दर्शकों ने इस मुकाबले के लिए टिकट खरीदे थे। सूत्रों की मानें तो टिकट की राशि अब ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से वापस की जाएगी। गुरुवार को दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने स्टेडियम में अभ्यास किया। RCB के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने दो घंटे तक मैदान पर पसीना बहाया, जबकि LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने नेट्स में बल्लेबाजी का जोरदार अभ्यास किया।

दोनों टीमों को मिलाकर इतने विदेशी खिलाड़ी:

लखनऊ की टीम में 6 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं, जिनमें दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर, एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीत्जके, ऑस्ट्रेलिया के मिशेल मार्श, वेस्टइंडीज के समार जोसेफ और निकोलस पूरन हैं। टीम के मुख्य कोच ऑस्ट्रेलिया के जस्टिन लैंगर, सहायक कोच दक्षिण अफ्रीका के लांस क्लूजनर और फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स हैं। दूसरी ओर, बेंगलुरु की टीम में 8 विदेशी खिलाड़ी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलिया के जोश हेजलवुड, टिम डेविड, इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन, जेकब बेथेल, फिल साल्ट, वेस्टइंडीज के रोमारियो शेफर्ड, दक्षिण अफ्रीका के लुंगी नगीदी और श्रीलंका के नुवान तुषारा शामिल हैं। बेंगलुरु के मुख्य कोच जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर हैं।

पंजाब का मैच भी करना पड़ा था रद्द:

8 मई की रात करीब 8:30 बजे पाकिस्तान ने जम्मू, पंजाब और राजस्थान की सीमा पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। उस समय हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच चल रहा था। पंजाब ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर 122 रन बनाए थे, लेकिन अचानक स्टेडियम की लाइटें बंद कर दी गईं और दर्शकों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया। युद्ध की स्थिति के कारण शहर में ब्लैकआउट लागू किया गया, जिसके चलते यह 58वां लीग मैच रद्द करना पड़ा।

गुजरात टाइटंस शीर्ष पर, तीन टीमें प्लेऑफ से बाहर:

टूर्नामेंट के रुकने तक 57 लीग मैच पूरे हो चुके थे, और 58वां मैच अधूरा रह गया। पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16-16 अंकों के साथ शीर्ष पर थे, लेकिन बेहतर नेट रन रेट के कारण गुजरात पहले स्थान पर रही। पंजाब किंग्स तीसरे, मुंबई इंडियंस चौथे और दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर थीं। चेन्नई सुपर किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं।

बाकी बचे मैच:

टूर्नामेंट रुकने से पहले चार टीमों के 2-2 और छह टीमों, जिनमें गुजरात और बेंगलुरु शामिल हैं, के 3-3 मैच बाकी थे। शुक्रवार को लखनऊ में लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच मुकाबला होने वाला था, लेकिन टूर्नामेंट को उससे पहले ही रोक दिया गया।

Latest News

PTC NETWORK
© 2025 PTC News Uttar Pradesh. All Rights Reserved.
Powered by PTC Network