Fri, Apr 19, 2024

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए हुआ मतदान, यहां देखें किस जिले में हुआ कितना प्रतिशत मतदान

By  Shagun Kochhar -- May 4th 2023 10:00 AM -- Updated: May 4th 2023 11:37 PM
यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान जारी, सीएम योगी बने पहले मतदाता

यूपी में निकाय चुनाव के पहले चरण के लिए हुआ मतदान, यहां देखें किस जिले में हुआ कितना प्रतिशत मतदान (Photo Credit: File)

ब्यूरो: आज यानी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण में 9 मंडलों के 37 जिलों में मतदान हुआ. 


जालौन में दोपहर 1 बजे तक कुल 35.70% वोट डले

नगर पालिका परिषद उरई- 24.11%, नगर पालिका परिषद कालपी- 33.00%, नगर पालिका परिषद कोंच-38.93%, नगर पालिका परिषद जालौन-36.85%, नगर पंचायत ऊमरी- 26.82%, नगर पंचायत एट- 34.39%, नगर पंचायत कदौरा- 39.58 %, नगर पंचायत कोटरा-40.35%, नगर पंचायत नदीगांव- 51.57%, नगर पंचायत माधौगढ़- 35.58%, नगर पंचायत रामपुरा-35.70 %, कुल मतदान प्रतिशत 35.70%


प्रतापगढ़ में 1 बजे तक कुल 31.44% तक मतदान हुआ. सबसे तेज मतदान पट्टी टाउन एरिया में 38.41%, तो वहीं सबसे धीमी गति नगर पालिका बेल्हा 25.32% रहा. वहीं बहराइच में दोपहर 1 बजे तक 34.60% मतदान हुआ.


जनपद प्रयागराज में 1 बजे तक का मतदान प्रतिशत 

नगर निगम- 12.10%, नगर पंचायत- 31.24%, नगर पंचायत सिरसा- 31.94%, नगर पंचायत लालगोपालगंज- 37.54%, नगर पंचायत फूलपुर- 28.99%, नगर पंचायत शकरगढ़- 24.98%, नगर पंचायत कोरांव- 28.28%, नगर पंचायत हंडिया- 28.35%, नगर पंचायत भारतगंज- 31.49%, नगर पंचायत मऊआइमा- 34.07%


डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने डाला वोट

वहीं नगर निगम चुनाव में सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भी मतदान किया. डिप्टी सीएम सिविल लाइन इलाके में महर्षि बाल्मीकि स्कूल में पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे. 


 केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा ने किया मतदान

जालौन की कोंच नगर पालिका में मतदान करने केंद्रीय राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा पहुंचे. यहां कोच नगर पालिका की पोलिंग बूथ संख्या 23 पर केंद्रीय राज्य मंत्री भानु ने वोट डाला. मतदान करने के बाद केंद्रीय राज्यमंत्री ने नगर निकाय चुनाव में भाजपा की जीत का दावा किया.



बलरामपुर  जिले में 11 बजे तक 24.31 प्रतिशत हुआ मतदान

बलरामपुर- 24.37%, उतरौला - 26.02%, तुलसीपुर - 21.43%, गैंसड़ी - 28.16%, पचपेड़वा - 21.61%


चंदौली में सुबह 11 बजे तक का वोट प्रतिशत

चंदौली में 22.50%, सैयद राजा में 25%, मुगलसराय में 22%, चकिया में 29.58% हुआ मतदान


जालौन में मतदान का अपडेट

नगर पालिका परिषद उरई- 19.67%, नगर पालिका परिषद कालपी- 20.05%, नगर पालिका परिषद कोंच-24.36%, नगर पालिका परिषद जालौन-22.98%, नगर पंचायत ऊमरी- 20.08%, नगर पंचायत एट- 22.04%, नगर पंचायत कदौरा- 25.73 %, नगर पंचायत कोटरा-24.63%, नगर पंचायत नदीगांव- 37.69%, नगर पंचायत माधौगढ़- 21.6%, नगर पंचायत रामपुरा- 20.63%, कुल मतदान प्रतिशत 21.53%


जनपद प्रयागराज में 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 

नगर निगम- 8.82%, नगर पंचायत- 17.91%, नगर पंचायत सिरसा- 19.28%, नगर पंचायत हंडिया- 17.22%, नगर पंचायत भारतगंज- 16.18%, नगर पंचायत कोरांव- 14.57%, नगर पंचायत शकरगढ़- 17.63%, नगर पंचायत लालगोपालगंज- 20.55%, नगर पंचायत मऊआइमा- 17.84%, नगर पंचायत फूलपुर- 17.86%


अन्य जिलों का 11 बजे तक का वोट प्रतिशत

सहारनपुर जिले में 28.2% और नगर निगम में 20.27 प्रतिशत वोटिंग. वहीं गाजीपुर नगर निकाय चुनाव में सुबह 11 बजे तक 21.03 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके अलावा जनपद हरदोई में निकाय चुनाव के दौरान 11 बजे तक 26.343 प्रतिशत वोटिंग हुई. कुशीनगर में 11 बजे तक 23.54% मतदान हुआ. देवरिया में 23% मतदान हुआ. प्रतापगढ़ में 11 बजे तक कुल 19.73% तक मतदान हुआ. सबसे तेज मतदान पट्टी टाउन एरिया में 25.83% तो वहीं सबसे धीमी गति कटरा गुलाब टाउन एरिया में 14.88% रहा है.


जनपद प्रयागराज में 9 बजे तक हुआ इतना मतदान

नगर निगम 5.30%, नगर पंचायत सिरसा 8.68%, नगर पंचायत हंडिया 7.89%, नगर पंचायत भारतगंज 9.64%, नगर पंचायत कोरांव 7.26%, नगर पंचायत शकरगढ़ 7.12%, नगर पंचायत लालगोपालगंज 8.78%, नगर पंचायत मऊआइमा 10.51%, नगर पंचायत फूलपुर 7.60%


जालौन नगरीय निकाय में 9 बजे तक की वोट प्रतिशत

नगर पालिका परिषद उरई- 6.7%, नगर पालिका परिषद कालपी- 09%, नगर पालिका परिषद कोंच-10.49%, नगर पालिका परिषद जालौन-7.5%, नगर पंचायत ऊमरी- 12%, नगर पंचायत एट- 09.1%, नगर पंचायत कदौरा- 8%, नगर पंचायत कोटरा-11.77%, नगर पंचायत नदीगांव- 20.5%, नगर पंचायत माधौगढ़-6.9%, नगर पंचायत रामपुरा- 8.2%


जौनपुर में 9 बजे तक डले इतने वोट

नगर पालिका परिषद जौनपुर में 6.43%, शाहगंज नगर पालिका परिषद में 7.66%, नगर पालिका मुंगरा बादशाहपुर 9.26%, नगर पंचायत जफराबाद में 7%, नगर पंचायत कजगव में 7%, नगर पंचायत गौरा बादशाहपुर में 8.34%, नगर पंचायत खेतासराय 10.5%, नगर पंचायत मछली शहर11.74%, नगर पंचायत मडियाहू 10.25%, नगर पंचायत रामपुर 8.6%, नगर, पंचायत केराकत 6.95%, नगर पंचायत बदलापुर 8.5%


कुशीनगर में सुबह 9 बजे तक कुल 10.67 फीसदी मतदान हुआ.


केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह ने निकाय चुनाव के लिए मतदान किया. उन्होंने लखनऊ के स्कॉलर्स होम स्कूल के बूथ संख्या 1504 पर अपना वोट डाला.



वहीं राजनाथ सिंह के बेटे और विधायक पंकज सिंह भी वोट डालने पहुंचे.


सीएम योगी बने पहले मतदाता

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गोरखपुर में मतदान किया. सीएम योगी ने गोरखनाथ कन्या प्राथमिक विद्यालय में मतदान कर पहले मतदाता बने.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में गोरखपुर में मतदान किया. मुख्यमंत्री सुबह-सुबह ही मतदान केंद्र पहुंच गए और सभी औपचारिकताएं पूरी करते हुए सबसे पहले अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मुख्यमंत्री ने गोरखपुर के कन्या प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 797 पर मतदान किया. मतदान के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपने शहर को सुंदर और स्मार्ट बनाने के लिए अधिक से अधिक मतदान करें.


सीएम योगी ने लोगों से की अपील

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लोगों ने अपील करते हुए कहा कि यूपी नगर निकाय चुनाव के प्रथम चरण का मतदान शुरू हो चुका है. उन्होंने कहा मैंने भी अभी मतदान किया है. पूरे प्रदेश में 4 करोड़ से ज्यादा मतदाता दो चरणों में हो रहे नगर निकाय चुनाव में भाग लेकर नगरीय व्यवस्था को सुन्दर, स्मार्ट और सुदृढ़ बनाने का कार्य करें. मुख्यमंत्री ने कहा कि मतदान सिर्फ अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है.




उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के नगर निकाय के प्रथम चरण के चुनाव में आज 37 जनपदों में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो चुका है. सीएम बोले कि ये चुनाव विकास और प्रदेश के बारे में देश और दुनिया की धारणा को बदलने का एक अच्छा मौका होगा. सकारात्मक सोच के साथ नगर निकाय के चुनाव में अपना मतदान जरूर करें. उन्होंने कहा कि मतदान आपका अधिकार भी है और कर्तव्य भी. उन्होंने प्रदेश के लोगों से मतदान करने की अपील की.


बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने किया मतदान

वहीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने लखनऊ के चिल्ड्रन एकेडमी में वोट डाला.  वोट डालने के बाद बीएसपी चीफ मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी बेहतर ढंग से चुनाव लड़ रही है. हम अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं. मायावती ने उम्मीद जताई है कि जनता उनकी पार्टी को मौका देगी. 



 डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने किया जीत का दावा

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक लखनऊ के ब्वॉयज कॉलेज में अपनी पत्नी नम्रता पाठक के साथ मतदान करने पहुंचे. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बीजेपी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा कि लखनऊ की अधिकांश सीटों पर बीजेपी की जीत होगी.



  • Share

ताजा खबरें

वीडियो