Sun, May 05, 2024

नगर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म, यहां देखें कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान

By  Shagun Kochhar -- May 11th 2023 01:13 PM -- Updated: May 11th 2023 08:33 PM
नगर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान जारी, यहां देखें कहां कितने प्रतिशत हुआ मतदान

नगर निकाय चुनाव: दूसरे चरण के लिए मतदान खत्म, यहां देखें कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान (Photo Credit: File)

ब्यूरो: उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण के लिए मतदान हुआ. 38 जिलों में अंतिम चरण के स्थानीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए केंद्रों पर लंबी लंबी लाइनें लगी. वहीं शाम 6 बजे वोटिंग खत्म हुई. यहां देखें विभिन्न जिलों का वोटिंग प्रतिशत...


सोनभद्र में कुल 51.38% हुआ मतदान

नगर पालिका सोनभद्र 56.70%, नगर पंचायत घोरावल 79.30%, चुर्क घुरमा नगर पंचायत 73.66%, नगर पंचायत चोपन 53.00%, नगर पंचायत डाला 69.05%, नगर पंचायत ओबरा 43.31%, नगर पंचायत दुद्धी 70.20%, नगर पंचायत रेनुकूट 60.26%, नगर पंचायत अनपरा 40.40%, नगर पंचायत पिपरी 58.83%


कानपुर नगर निगम का वोट प्रतिशत

कानपुर नगर निगम में कुल 41.86% मतदान हुआ. वहीं वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और जागरूकता की कमी को कम हुए मतदान की बड़ी वज़ह बताया जा रहा है.


फर्रुखाबाद में 62.84 प्रतिशत मतदान

फर्रुखाबाद में छिटपुट नोक झोक के साथ नगरी निकाय चुनाव 2023 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. जिले में 62.84 प्रतिशत मतदान हुआ. 2 नगर पालिका परिषद, 7 नगर पंचायत और 170 वार्ड प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतदाताओं ने मत पेटियों में बंद कर दिया है. 


फर्रुखाबाद- 49.81%, कायमगंज- 65.35%, कम्पिल- 68.50%, शमशाबाद- 67.10%, खिमसेपुर- 51.29%, संकिसा- 61.35%, नवाबगंज- 75.00%, मोहम्मदाबाद- 66.23%, कमालगंज- 60.19% वोटिंग हुई. वहीं जनपद में कुल मतदान- 62.84% रहा. 


मिर्जापुर में वोटिंग प्रतिशत का अपडेट

नगर पालिका परिषद मिर्जापुर में 43.98%, नगर पालिका परिषद चुनार 63.13%, नगर पालिका परिषद अहरौरा 69.66%, नगर पंचायत कछवा 60.00%, मिर्जापुर में 5 बजे तक कुल 48.94% मतदान हुआ.


बाराबंकी नगरीय निकाय चुनाव में 5:00 बजे तक कुल 50.92% प्रतिशत मतदान हुआ. पीलीभीत में पांच बजे तक 59.21 प्रतिशत मतदान हुआ. अम्बेडकरनगर में 5 बजे तक 59.29 प्रतिशत मतदान हुआ. 


फर्रुखाबाद में 5 बजे तक का मतदान प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 44.43%, कायमगंज- 63.06%, कम्पिल- 65.00%, शमशाबाद- 55.00%, खिमसेपुर- 49.00%, संकिसा- 56.01%, नवाबगंज- 55.00%, मोहम्मदाबाद- 62.07%, कमालगंज- 59.19%, कुल मतदान- 56.62%


3 बजे तक हुए मतदान का अपडेट

गाजियाबाद में दोपहर 3 बजे तक का वोट प्रतिशत 

नगर निगम गाजियाबाद- 31.75, नगर पालिका परिषद लोनी- 36.28, मुरादनगर- 41.10, नगर पालिका परिषद मोदीनगर- 45.50, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर- 36.40, नगर पंचायत फरीदनगर- 48.28, नगर पंचायत पतला- 60.00, नगर पंचायत निवाड़ी- 39.20, नगर पंचायत डासना- 45.60, कुल मत प्रतिशत- 34.69


अयोध्या नगर निगम 36.96%, ओवरऑल नगर निकाय 3 बजे तक 46.75%, अम्बेडकरनगर में 3 बजे तक 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ. बांदा में 3 बजे तक 42.09% मतदान, एटा जिले में 3 बजे तक हुआ 46.68℅ मतदान. 




फर्रुखाबाद  में 3  बजे तक का मतदान प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 35.44%, कायमगंज- 52.03%, कम्पिल- 40.25%, शमशाबाद- 48.00%, खिमसेपुर- 42.00%, संकिसा- 50.08%, नवाबगंज- 45.68%, मोहम्मदाबाद- 49.7%, कमालगंज -49.52%, कुल मतदान- 46.85%


सोनभद्र में 3 बजे तक हुआ कुल 48.24% मतदान

नगर पालिका सोनभद्र 46.91%, नगर पंचायत घोरावल 61.00%, चुर्क घुरमा नगर पंचायत 63.04%, नगर पंचायत चोपन 40.80%, नगर पंचायत डाला 61.32%, नगर पंचायत ओबरा 35.04%, नगर पंचायत दुद्धी 51.00%, नगर पंचायत रेनुकूट 45.77%, नगर पंचायत अनपरा 30.08%, नगर पंचायत पिपरी 46.00%


अयोध्या में 1 बजे तक हुआ 28.41% मतदान

पूरे जनपद में नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत में 36.57% मतदान हुआ.


सोनभद्र का 1 बजे का मतदान प्रतिशत

नगर पालिका सोनभद्र 36.00%, नगर पंचायत घोरावल 47.00%, चुर्क घुरमा नगर पंचायत 52.45%, नगर पंचायत चोपन 32.02%, नगर पंचायत डाला 52.33%, नगर पंचायत ओबरा 29.02%, नगर पंचायत दुद्धी 38.00%, नगर पंचायत रेनुकूट 37.31%, नगर पंचायत अनपरा 24.04%, नगर पंचायत पिपरी 36.00%, कुल जनपद सोनभद्र में 38.48% वोटिंग हुई.


बांदा में 1 बजे तक कुल 37% मतदान हुआ

नगर पालिका बाँदा- 32.67 ℅, नगर पालिका अतर्रा- 37.61℅, नगर पंचायत मटौंध- 33.86℅, नगर पंचायत बिसंडा- 36.95℅, नगर पंचायत नरैनी- 35.34℅, नगर पंचायत बबेरू- 32.07℅


चित्रकूट में 1 बजे तक पड़े मतदान का प्रतिशत इस प्रकार है-

कर्वी- 29.83%, मानिकपुर- 34.73%, मऊ- 39.65%, राजापुर- 39.11%, कुल प्रतिशत- 35.83%


नगर पालिका कन्नौज-34.50%, छिबरामऊ-36.15%, गुरसहायगंज-40.80%, नगर पंचायत तिर्वागंज-51.08%, सिकंदरपुर-38.40%, समधन-35.79%, सौरिख-42.41%, तालग्राम-41.22%


32521 मतदाताओं ने पीलीभीत में दोपहर 1 बजे तक किया 30.72% मतदान

पूरनपुर में 45.90%, बीसलपुर में 36.80%, जहानाबाद में 41.24%, बरखेड़ा में 48.22%, बिलसंडा में 43.76%, कलीनगर में 41.25%, न्यूरिया में 41.64%, गुलड़िया भंडारा में 59.17%, पकड़िया नौगवाँ में 43.00% रहा मतदान प्रतिशत


फर्रुखाबाद 1 बजे तक का वोट प्रतिशत

फर्रुखाबाद- 28.84%, कायमगंज- 40.49%, कम्पिल- 40.25%, शमशाबाद- 37.55%, खिमसेपुर- 36.05%, संकिसा- 36.06%, नवाबगंज- 35.41%, मोहम्मदाबाद- 39.12%, कमालगंज- 40.35%, कुल मतदान- 37.23%



मिर्जापुर में 1 बजे तक 30.63% हुआ मतदान

नगर पालिका परिषद मीरजापुर 27.78%, नगर पालिका परिषद चुनार 41.93%, नगर पालिका परिषद अहरौरा 42.82%, नगर पंचायत कछवा 28.67%, कुल जनपद मिर्जापुर मतदान प्रतिशत 30.63%



सोनभद्र में 11 बजे तक हुआ 24.01% मतदान

नगर पालिका सोनभद्र 23.3%, नगर पंचायत घोरावल 20.10%, चुर्क घुरमा नगर पंचायत 40.00%, नगर पंचायत चोपन 18.00%, नगर पंचायत डाला 37.07%, नगर पंचायत ओबरा 14.00%, नगर पंचायत दुद्धी 20.00%, नगर पंचायत रेनुकूट 25.64%, नगर पंचायत अनपरा 16.07%, नगर पंचायत पिपरी 24.76%, 



अन्य नगर पालिकाओं में पड़े इतने वोट

अयोध्या नगर निगम 11 बजे तक 22.65% मतदान हुआ, अम्बेडकर नगर में 11 बजे तक 24.39 प्रतिशत वोटिंग हुई. नगर पालिका कन्नौज-23.84%, छिबरामऊ-25%, गुरसहायगंज-23.66%, नगर पंचायत तिर्वागंज-25.05%, सिकंदरपुर-18.20%, समधन-25.75%, सौरिख-27.58%, तालग्राम-25.71% वोट पड़े



पीलीभीत जिले की 11 बजे तक की अपडेट

नगर पालिका परिषद बीसलपुर में 14037 वोट पड़े, नगर पालिका परिषद पूरनपुर में  वोट पड़े 10403, नगर पालिका परिषद पीलीभीत में  11000 वोट पड़े, नगर पंचायत जहानाबाद में वोट पड़े 4300, नगर पंचायत बरखेड़ा में 4020 वोट पड़े, नगर पंचायत बिलसंडा में 4439 वोट पड़े, नगर पंचायत कलीनगर में 2203 वोट पड़े, नगर पंचायत न्यूरिया में 6600 वोट पड़े, नगर पंचायत गुलड़िया भिड़ारा में 1889 वोट पड़े, नगर पंचायत नौगवां पकड़िया  में 7443 वोट पड़े


फर्रुखाबाद 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

फर्रुखाबाद-18.00%, कायमगंज- 24.56%, कम्पिल- 25.83%, शमशाबाद-27.05%, खिमसेपुर-26.00%, संकिसा-21.00%, नवाबगंज-20.8%, मोहम्मदाबाद-27.48%, कमालगंज-27.00%, फर्रुखाबाद में कुल 24.24% मतदान हुआ


बांदा का मतदान प्रतिशत



गाजियाबाद का 11 बजे तक का वोट प्रतिशत

नगर निगम गाजियाबाद- 17.75%, नगर पालिका परिषद लोनी- 24.50%, नगर पालिका परिषद- मुरादनगर 21.20%, नगर पालिका परिषद मोदीनगर- 21.50%, नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर- 19.10%, नगर पंचायत फरीदनगर- 19.10%, नगर पंचायत पतला- 18.20%, नगर पंचायत निवाड़ी- 20.10%, नगर पंचायत डासना- 21.50%, गाजियाबाद में कुल मत प्रतिशत 20.33% रहा.


एटा जनपद का वोट प्रतिशत


चित्रकूट मतदान का 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत

कर्वी- 19.51%, मानिकपुर-22.88%, मऊ-25.54%, राजापुर-27.06%, चित्रकूट में कुल प्रतिशत 23.75 रहा.

  • Share

ताजा खबरें

वीडियो