Mon, Apr 29, 2024

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, Ecotech के पास डूबी सैकड़ों गाड़ियां

By  Shagun Kochhar -- July 25th 2023 06:35 PM
हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, Ecotech के पास डूबी सैकड़ों गाड़ियां

हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ा, Ecotech के पास डूबी सैकड़ों गाड़ियां (Photo Credit: File)

नोएडा: मॉनसून में हुई लगातार बारिश से बने बाढ़ जैसे हालातों के कारण जगह-जगह पानी ने तबाही मचाई है. बाढ़ के पानी से गांव के गांव, सड़कें, गलियां सब डूब गए, लोगों का जीवन तहस-नहस हो गया है. इस बीच नोएडा से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे.


पानी में डूबी सैकड़ों गाड़ियां

ये तस्वीर नोएडा इकोटेक क्षेत्र की है. जहां हिंडन नदी का जलस्तर बढ़ने से इकोटेक 3 के पास का इलाका जलमग्न हो गया. वहीं पानी के भराव के कारण कई गाड़ियां फंस गई हैं. तस्वीर में पानी में डूबी सैकड़ों गाड़ियों की सिर्फ छत दिखाई दे रही है. 


बता दें यमुना और हिंडन नदी में पानी का लेवल लगातार बढ़ रहा है. इसके कारण लोग अपने घरों को छोड़ने के लिए मजबूर हो रहे हैं. हिंडन नदी के बढ़े हुए जलस्तर के कारण नोएडा के कई गांव प्रभावित हुए हैं.


  • Share

ताजा खबरें

वीडियो