उत्तर प्रदेश के मौसम का मिजाज इन दिनों बड़ा ही सुहावना बना हुआ है। न दिन में अब वैसी चुभती हुई गर्मी है और न रात में कंपकंपी वाली सर्दी। मौसम ने मानो खुद ही एक चादर ओढ़ ली है, जिसमें दिन के समय सूरज देवता अपनी किरणें को तो बिखेरते हैं, पर उनकी तपिश अब हल्की पड़ गई है। सुबह की शुरुआत अब हल्की-सी धुंध के साथ हो रही है, जो धीरे-धीरे छंट जाती है और आसमान साफ हो जाता है।
राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहाँ का तापमान भी आरामदायक स्तर पर बना हुआ है, जिससे लोगों को राहत मिली है। अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री के आसपास के आसपास बना हुआ है, वहीं न्यूनतम तापमान भी 20-22 डिग्री के करीब है। प्रदेश के अन्य जिलों, जैसे प्रयागराज, कानपुर और वाराणसी में भी यही हाल है। दिन में धूप खिली रहती है और रात होते ही मौसम में हल्की ठंडक घुल जाती है, जो बताती है कि अब धीरे-धीरे गुलाबी जाड़े की शुरुआत हो चुकी है।
हालांकि, मौसम विभाग ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों, जैसे मेरठ, आगरा और मथुरा में बहुत हल्की बूंदाबांदी या बारिश की संभावना जताई है, लेकिन बाकी पूरे प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क ही रहेगा। अगले कुछ दिनों तक मौसम के तेवर ऐसे ही बने रहने की उम्मीद है। अभी किसी बड़े मौसमी बदलाव का संकेत नहीं है, जिसका मतलब है कि दिनभर खिली धूप और सुहानी शाम का यह सिलसिला अभी जारी रहेगा। किसानों और आम लोगों के लिए यह मौसम काफी अनुकूल माना जा रहा है।
वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान की बात करें तो प्रदेश में इस बाार देरी से ठंड के आगमन के कयास लगाए जा रहे है। वहीं आने वाले 5 से 7 दिनों में दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी, जिससे सर्दी और बढ़ने की भी संभावना है। ऐसे में देखना होगा की इसका प्रदेश में कब तक असर देखने को मिलता है।