ब्यूरो: यूपी में एक बार फिर से मानसून एक्टिव को गया है. दरअसल, मौसम विभाग ने 20 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
पहाड़ों में लगातार बारिश हो रही है. जिसके कारण गंगा में पानी छोड़ा जा रहा है और नदी उफान पर है. वहीं यूपी में मौसम विभाग ने प्रदेश के 20 जिलों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग ने आज और कल यानी शनिवार और रविवार के लिए ये अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, ललितपुर, झांसी में भारी बारिश हो सकती है. इसी के साथ ही अन्य जिलों में बिजली चमक सकती है.